पुलिस की आंख में झंडू बाम लगाकर तीन कैदी फरार (IANS)
पुलिस की आंख में झंडू बाम लगाकर तीन कैदी फरार (IANS) 
बिहार

बिहार: पुलिस की आंख में झंडू बाम लगाकर तीन कैदी फरार

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: रोजाना कई कैदियों को पुलिसकर्मियों द्वारा कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जाता है। कई मामले ऐसे आते हैं जिनमें आरोपी पुलिसकर्मियों को नुकसान पहुंचा कर पुलिस की गिरफ्त से भाग जाते हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार का आया है लेकिन इस बार आरोपियों ने भागने के लिए जिस तरीके का इस्तेमाल किया वह ताज्जुब भरा है। बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के अति-व्यस्तम इलाके अशोक राजपथ (Ashok Rajpath) से गुरुवार को तीन कैदी फरार हो गए। इन सभी को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। तीनों कैदी ने पुलिस की आंखों में झंडू बाम (Zandu Balm) लगा दिया। पुलिस के जवान कुछ समझ पाते तब तक तीनों फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, फुलवारी शरीफ जेल (Phulwari Shareef Jail) से गुरुवार को 43 कैदियों को लेकर एक वैन पटना सिविल कोर्ट (Patna Civil Court) जा रही थी। इस दौरान अशोक राजपथ के नजदीक बीएन कॉलेज (BN College) के पास सड़क जाम था।



जाम के कारण वैन जब रुका तब पुलिस के जवान वैन से उतरे। इस दौरान कैदियों ने पुलिसकर्मी की आंखों में झंडू बाम लगा दिया। सिपाही उमेश बिंद को कैदियों द्वारा धक्का देने के कारण एक हाथ की हड्डी टूट गई और तीन कैदी फरार हो गए। फरार कैदियों के नाम सोनू शर्मा (Sonu Sharma), नीरज चौधरी (Neeraj Choudhary) और सोनू कुमार (Sonu Kumar) बताया जा रहा है।

बिहार पुलिस (Wikimedia Commons)

टाउन डीएसपी एके सिंह ने बताया कि वैन पर कैदियों को लेकर पांच पुलिसकर्मी चले थे। उन्होंने कहा कि फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सभी फरार कैदी आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत आरोपी हैं। पुलिस जांच कर रही है कि कैदियों के पास झंडू बाम कहां से आया।

--आईएएनएस/PT

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस कैसे करता है काम? सभी देश करते हैं इनके निर्णय का पालन

केवल इस मंदिर में पूरे साल होते हैं मांगलिक कार्य, यहां नहीं माना जाता है किसी प्रकार का दोष

भारत देश से वस्तुओं का निर्यात 1.06 फीसदी बढ़ा, नये वित्त वर्ष की शुरुआत के मिले अच्छे संकेत

59 सालों से एक ही परिवार का था शासन, इस बार क्यों सिंगापुर में बनाया गया नया प्रधानमंत्री ?

संसद में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मासिक 10 हजार रुपये की पेंशन की मांग उठाऊंगा: BLP प्रत्याशी योगेंद्र सिंह