पुलिस की आंख में झंडू बाम लगाकर तीन कैदी फरार (IANS) 
बिहार

बिहार: पुलिस की आंख में झंडू बाम लगाकर तीन कैदी फरार

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के अति-व्यस्तम इलाके अशोक राजपथ (Ashok Rajpath) से गुरुवार को तीन कैदी फरार हो गए।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: रोजाना कई कैदियों को पुलिसकर्मियों द्वारा कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जाता है। कई मामले ऐसे आते हैं जिनमें आरोपी पुलिसकर्मियों को नुकसान पहुंचा कर पुलिस की गिरफ्त से भाग जाते हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार का आया है लेकिन इस बार आरोपियों ने भागने के लिए जिस तरीके का इस्तेमाल किया वह ताज्जुब भरा है। बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) के अति-व्यस्तम इलाके अशोक राजपथ (Ashok Rajpath) से गुरुवार को तीन कैदी फरार हो गए। इन सभी को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। तीनों कैदी ने पुलिस की आंखों में झंडू बाम (Zandu Balm) लगा दिया। पुलिस के जवान कुछ समझ पाते तब तक तीनों फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, फुलवारी शरीफ जेल (Phulwari Shareef Jail) से गुरुवार को 43 कैदियों को लेकर एक वैन पटना सिविल कोर्ट (Patna Civil Court) जा रही थी। इस दौरान अशोक राजपथ के नजदीक बीएन कॉलेज (BN College) के पास सड़क जाम था।



जाम के कारण वैन जब रुका तब पुलिस के जवान वैन से उतरे। इस दौरान कैदियों ने पुलिसकर्मी की आंखों में झंडू बाम लगा दिया। सिपाही उमेश बिंद को कैदियों द्वारा धक्का देने के कारण एक हाथ की हड्डी टूट गई और तीन कैदी फरार हो गए। फरार कैदियों के नाम सोनू शर्मा (Sonu Sharma), नीरज चौधरी (Neeraj Choudhary) और सोनू कुमार (Sonu Kumar) बताया जा रहा है।

बिहार पुलिस (Wikimedia Commons)

टाउन डीएसपी एके सिंह ने बताया कि वैन पर कैदियों को लेकर पांच पुलिसकर्मी चले थे। उन्होंने कहा कि फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सभी फरार कैदी आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत आरोपी हैं। पुलिस जांच कर रही है कि कैदियों के पास झंडू बाम कहां से आया।

--आईएएनएस/PT

नाग्यरेव का रहस्य : जहाँ औरतों ने बेबसी में पतियों को मौत का घूंट पिलाया

प्रणब मुखर्जी : राजनीति के वो 'चाणक्य', जो पीएम पद की दौड़ में शामिल रहे, लेकिन हर बार चूके

सांस लेना भी हुआ मुश्किल! जानिए कौन से हैं दुनिया के 9 सबसे प्रदूषित देश!

पंजाब: जालंधर में बारिश से बढ़ी लोगों की चिंता, बाढ़ग्रस्त गांव में बिगड़े हालात

ऑस्टियोपोरोसिस के मरीजों के लिए खतरनाक है मानसून, बरतनी चाहिए ये सावधानियां