नीतीश की समाधान यात्रा 5 जनवरी से शुरू (NEWSGRAM)

 

समाधान यात्रा की शुरूआत पश्चिम चंपारण से

बिहार

नीतीश की समाधान यात्रा 5 जनवरी से शुरू

मुख्यमंत्री जनवरी महीने की पांच तारीख को समाधान यात्रा की शुरूआत पश्चिम चंपारण से करेंगे, जबकि रात्रि विश्राम सीतामढ़ी में करेंगे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पांच जनवरी से 'समाधान यात्रा (Samadhan Yatra)' पर निकलेंगे। पश्चिम चंपारण (Champaran) से शुरू होने वाली इस यात्रा के दौरान वे योजना से संबंधित क्षेत्र का भ्रमण करेंगे तथा चिन्हित समूहों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जिलास्तर पर समीक्षा बैठक करेंगे।

मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा मंगलवार को एक जारी पत्र के मुताबिक मुख्यमंत्री जनवरी महीने की पांच तारीख को समाधान यात्रा की शुरूआत पश्चिम चंपारण से करेंगे, जबकि रात्रि विश्राम सीतामढ़ी में करेंगे।

मुख्यमंत्री छह जनवरी को शिवहर और सीतामढ़ी में समीक्षा बैठक करेंगे तथा सात जनवरी को वैशाली जिला, आठ को सिवान, नौ को सारण और 11 जनवरी को मधुबनी जिला पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री 12 जनवरी को दरभंगा जिला की समीक्षा करेंगे तथा 17 जनवरी को सुपौल, 18 जनवरी को सहरसा, 19 जनवरी को अररिया, 20 को किशनगंज, 21 जनवरी को कटिहार, 22 जनवरी को खगड़िया और 28 जनवरी को बांका और 29 जनवरी को मुंगेर, लखीसराय तथा शेखपुरा जिला में विकास योजनाओं को देखेंगे।

पत्र में यह भी कहा गया है कि समीक्षात्मक बैठक में जिला प्रभारी मंत्री और जिले के संबंधित मंत्री उपस्थित रहेंगे।

पत्र के मुताबिक माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान आम लोगों से नहीं मिलेंगे।

आईएएनएस/PT

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।