पटना महावीर मंदिर में रामनवमी की तैयारियां तेज़

 
Wikimedia
बिहार

पटना महावीर मंदिर में रामनवमी की तैयारियां तेज़

रामनवमी(Ramnavmi) पर्व को लेकर बिहार(Bihar) में तैयारी जोरों पर है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: रामनवमी(Ramnavmi) पर्व को लेकर बिहार(Bihar) में तैयारी जोरों पर है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के शुभ जन्म के उपलक्ष्य में पटना के महावीर मंदिर में तैयारी जोरों पर है। इस साल रामनवमी में यहां चार लाख से अधिक भक्तों के पहुंचने के उम्मीद है। इस वर्ष महावीर मंदिर में रामनवमी के दिन गुरुवार को मनायी जायेगी। महावीर मंदिर का पट रात दो बजे खोल दिया जायेगा और 30 मार्च की रात 12 बजे तक खुला रहेगा। पट खुलने से पहले जागरण आरती होगी। इसके बाद दर्शन शुरू हो जाएगा।

महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि इस बार लगभग चार लाख राम भक्त मंदिर में दर्शन के लिए आने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि इस बार भगवान के जन्मोत्सव पर 30 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक ड्रोनों से महावीर मंदिर के शिखरों, ध्वजों और पूजा के लिए स्थापित बाल रूप राम पर पुष्पवर्षा की व्यवस्था की गई है।

मंदिर प्रशासन के मुताबिक, इस बार रामनवमी के दिन मंदिर में चार लाख से अधिक भक्तों के आने की संभावना है जिसे देखते हुए 20 हजार किलो नैवेद्यम (एक प्रकार का लड्डू) तैयार किया जा रहा है। नैवेद्यम बांटने के लिए मंदिर परिसर में 12 काउंटर लगाए जाने की तैयारी है।

इधर, पटना में 30 मार्च को रामनवमी पर 51 जगहों से शोभायात्रा निकाली जाएगी, इसमें 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है।

रामनवमी शोभायात्रा अभिनंदन समिति द्वारा डाकबंगला चौराहे पर शोभायात्राओं का स्वागत किया जाएगा। इसको लेकर भी तैयारी की जा रही है।

इस अवसर पर पूरे शहर को एक लाख एक हजार छोटे-बड़े झंडों से राममय बनाने की तैयारी है।

--आईएएनएस/VS

7 नवंबर का इतिहास: वंदे मातरम् गीत से लेकर कैंसर जागरूकता दिवस तक की खास घटनाएं!

Bihar Assembly Election 2025 LIVE: पहले चरण की वोटिंग खत्म; 64.66% मतदान दर्ज किया गया, जो राज्य के इतिहास में सबसे ज्यादा है।

दबंग महिला IPS सोनिया नारंग: जिसने विधायक को थप्पड़ मारकर दिखाई वर्दी की असली ताकत !

दिल और हड्डियों के लिए फायदेमंद लोबिया, कब्ज-अपच जैसी समस्याओं से भी दिलाए राहत

बिहार के भविष्य और लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर वोट की अहम भूमिका: नित्यानंद राय