ड्राईवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर, ट्रैक पर नशे में धुत पड़े युवक की जान बचाई(IANS)

 
बिहार

ड्राईवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर, ट्रैक पर नशे में धुत पड़े युवक की जान बचाई

बिहार(Bihar) के सुपौल में गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर सो रहे नशे में धुत एक व्यक्ति की जान बाल-बाल बच गई।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  बिहार(Bihar) के सुपौल में गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर सो रहे नशे में धुत एक व्यक्ति की जान बाल-बाल बच गई। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन ड्राइवर ने आपातकालीन ब्रेक लगा दिए, जिससे व्यक्ति की जान बच गई। यह घटना सुपौल-फारबिसगंज रेल खंड पर आरएसएम स्कूल के पास रेलवे क्रॉसिंग की है। स्थानीय लोगों ने पटरी के बीच में नशे की हालत में सो रहे एक व्यक्ति को देखा। एक पैसेंजर ट्रेन को आता देख लोगों ने उसे वहां से हटाने की कोशिश की।



तभी कुछ लोग ट्रेन की तरफ दौड़े और ड्राइवर को ट्रेन रुकने का इशारा किया। ड्राइवर को लगा कि कुछ गड़बड़ है, इसलिए उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।

नशे में धुत व्यक्ति को हटाया गया और फिर ट्रेन अपने गंतव्य की ओर चल पड़ी। हालांकि, इमरजेंसी ब्रेक के इस्तेमाल से किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।

--आईएएनएस/VS

आमिर की शादी और मियांदाद का छक्का: एक दिन, दो कहानियां !

क्या मध्य पूर्व (Middle East) में छिड़ने वाली है तीसरी बड़ी जंग ?

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !