भागलपुर में रमजान के लिए समय बदला गया(IANS)

 
बिहार

भागलपुर में रमजान के लिए समय बदला गया

किशनगंज के बाद बिहार(Bihar) के भागलपुर(Bhagalpur) में जिला शिक्षा अधिकारियों ने मुस्लिम पवित्र महीने रमजान(Raman) को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव करने का फैसला किया है

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  किशनगंज के बाद बिहार(Bihar) के भागलपुर(Bhagalpur) में जिला शिक्षा अधिकारियों ने मुस्लिम पवित्र महीने रमजान(Raman) को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव करने का फैसला किया है, जिसमें वयस्क लोग दिन भर का उपवास रखते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी संजय कुमार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सभी स्कूल सुबह 6.30 बजे से 11.30 बजे तक खुलेंगे और छात्रों को 11.30 बजे मध्याह्न् भोजन दिया जाएगा। यह शेड्यूल 3 अप्रैल से गर्मी की छुट्टी तक लागू रहेगा।



रमजान के दौरान गुरुवार और शनिवार को छोड़कर मुस्लिम शिक्षकों को स्कूल बंद होने के निर्धारित समय से एक घंटे पहले घर जाने की अनुमति दी गई है।

इससे पहले किशनगंज जिले में भी मुस्लिम शिक्षकों और छात्रों को स्कूल बंद होने के निर्धारित समय से एक घंटे पहले घर जाने की छूट दी गई है।

बिहार सरकार पहले ही मुस्लिम कर्मचारियों और अधिकारियों को दफ्तरों में एक घंटे देरी से आने और शाम को एक घंटा पहले जाने की अनुमति दे चुकी है।

--आईएएनएस/VS

नाश्ते के लिए बेस्ट है दलिया, पूरे शरीर को देगा एनर्जी का फुल डोज

ऋतिक रोशन के पर्सनैलिटी राइट्स : दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, ई-कॉमर्स और सोशल प्लेटफॉर्म्स से हटाने होंगे पोस्ट

धीरे-धीरे कम होंगे डार्क सर्कल्स, अपनाएं ये दो मिनट की असरदार फेस एक्सरसाइज

'महाभारत' फेम पंकज धीर का निधन, फिरोज खान ने पोस्ट कर दी जानकारी

मानव शरीर में अपेंडिक्स कैसे काम करता है? आयुर्वेद में लिखे हैं देखभाल के तरीके