<div class="paragraphs"><p>भागलपुर में रमजान के लिए समय बदला गया(IANS)</p></div>

भागलपुर में रमजान के लिए समय बदला गया(IANS)

 
बिहार

भागलपुर में रमजान के लिए समय बदला गया

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  किशनगंज के बाद बिहार(Bihar) के भागलपुर(Bhagalpur) में जिला शिक्षा अधिकारियों ने मुस्लिम पवित्र महीने रमजान(Raman) को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव करने का फैसला किया है, जिसमें वयस्क लोग दिन भर का उपवास रखते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी संजय कुमार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सभी स्कूल सुबह 6.30 बजे से 11.30 बजे तक खुलेंगे और छात्रों को 11.30 बजे मध्याह्न् भोजन दिया जाएगा। यह शेड्यूल 3 अप्रैल से गर्मी की छुट्टी तक लागू रहेगा।



रमजान के दौरान गुरुवार और शनिवार को छोड़कर मुस्लिम शिक्षकों को स्कूल बंद होने के निर्धारित समय से एक घंटे पहले घर जाने की अनुमति दी गई है।

इससे पहले किशनगंज जिले में भी मुस्लिम शिक्षकों और छात्रों को स्कूल बंद होने के निर्धारित समय से एक घंटे पहले घर जाने की छूट दी गई है।

बिहार सरकार पहले ही मुस्लिम कर्मचारियों और अधिकारियों को दफ्तरों में एक घंटे देरी से आने और शाम को एक घंटा पहले जाने की अनुमति दे चुकी है।

--आईएएनएस/VS

दुनिया का सबसे बड़ा निजी निवास स्थान, गुजरात के बड़ौदा में है स्थित

इस म्यूजियम में है शाहजहां के हस्ताक्षर, मुगल म्यूजियम से बदल कर रखा गया नया नाम

छोटे से गांव से लेकर कान्स फिल्म फेस्टिवल तक का सफर, नैंसी त्यागी ने रच दिया इतिहास

घर से न निकलने की दी गई हिदायत, गर्मी के कहर से बचाने के लिए यहां लगा दी जाती है इमरजेंसी

कौन होती है देवदासी? देवता से मिलाने के बहाने किया जाता है इनका शोषण