अब शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट IANS
चण्‍डीगढ़

अब शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट

न्यूज़ग्राम डेस्क

चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम अब शहीद भगत सिंह (Bhagat Singh) के नाम पर रखा जाएगा। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो प्रसारण 'मन की बात' (Mann Ki Baat) के दौरान यह बात कही है। मोदी ने कहा, "यह तय किया गया है कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम अब शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। मैं इस फैसले के लिए चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा और पूरे देश के लोगों को बधाई देता हूं।"

विभिन्न विषयों पर बात करते हुए, मोदी ने इस महीने की शुरूआत में नामीबिया से मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में चीतों के स्थानांतरण के बारे में भी बात की।

मोदी ने कहा, "देश के कई कोनों से लोगों ने चीतों की वापसी पर खुशी व्यक्त की। 130 करोड़ भारतीय उत्साहित और गर्व से भरे हुए हैं। एक टास्क फोर्स चीतों की निगरानी करेगी, जिसके आधार पर हम तय करेंगे कि आप चीतों की यात्रा कब कर सकते हैं।"

प्रधानमंत्री ने इनके नामकरण के लिए सुझाव आमंत्रित किए।

"मैं लोगों से अभियान और चीतों के नामकरण पर अपने विचार साझा करने का अनुरोध करता हूं। यह बहुत अच्छा होगा यदि चीतों का नामकरण हमारी परंपराओं के अनुरूप हो। साथ ही, सुझाव दें कि मनुष्यों को जानवरों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए। इस प्रतियोगिता में भाग लें और शायद आप चीतों को देखने वाले पहले व्यक्ति बनें।"

उन्होंने कहा कि, "त्योहारों के दौरान प्लास्टिक बैग का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है। हालांकि, स्वच्छता के त्योहारों के दौरान पॉलीथिन की हानिकारक बबार्दी त्योहारों की भावना के खिलाफ है।"

(आईएएनएस/HS)

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा हो पुनः स्थापित: भारतीय लिबरल पार्टी

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाते चिकित्सा समुदाय के पूरा समर्थन दिया