CISF Women Constable Slapped Kangana : बॉलीवुड एक्टर कंगना राणावत हिमाचल प्रदेश के मंडी की नवनिर्वाचित भाजपा सांसद के तौर पर चुनी गई हैं। (Wikimedia Commons) 
चण्‍डीगढ़

कौन थी वो महिला कांस्टेबल जिसने एयरपोर्ट पर कंगना को मारा थप्पड़?

न्यूज़ग्राम डेस्क

CISF Women Constable Slapped Kangana : बॉलीवुड एक्टर कंगना राणावत हिमाचल प्रदेश के मंडी की नवनिर्वाचित भाजपा सांसद के तौर पर चुनी गई हैं। हाल ही में जब कंगना चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थी तो एक सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ जड़ने की घटना चर्चा में आई। सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल का नाम कुलविंदर कौर कपूरथला है, वह एक गरीब किसान की बेटी है। इस घटनाक्रम का मीडिया के द्वारा पता चलने पर जिला कपूरथला की सब-डिवीजन सुल्तानपुर लोधी के गांव मंड माहीवाल का पूरा परिवार कुलविंदर कौर के समर्थन में उतर आया है। इस छोटे से गांव मंड माहीवाल में रहने वाले कुलविंदर कौर के भाई शेर सिंह माहीवाल के अनुसार सिक्योरिटी को लेकर कंगना से कुलविंदर कौर की बहस भी हुई।

दो साल से एयरपोर्ट पर है तैनात

किसान नेता शेर सिंह माहीवाल ने बताया कि कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ने वाली उनकी छोटी बहन कुलविंदर कौर है। वह छह भाई बहन हैं और उसकी शादी छह साल पहले जम्मू के सिमरन सिंह के साथ हुई। उनके दो बच्चे बेटा-बेटी हैं। करीब पिछले दो साल से कुलविंदर कौर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात है।

करीब पिछले दो साल से कुलविंदर कौर चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात है। (Wikimedia Commons)

उन्होंने आगे बताया कि दोनों पति-पत्नी सीआईएसएफ में नौकरी करते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया के द्वारा पता चला कि यह घटना घटी है। क्योंकि उसकी एयरपोर्ट में ड्यूटी थी, लेकिन अब पता चला है कि उसकी सिक्योरिटी पर ड्यूटी के दौरान कंगना रनौत के पर्स और फोन की स्कैनर पर चेकिंग के दौरान कुलविंदर कौर से बहस हो गई।

नहीं हो पाया उनके परिवार से संपर्क

इसी बीच उनकी आपस में बहस हो गई और उन्होंने कहा कि जिस तरह से कंगना पंजाब की बेटियां-माताओं के बारे में बयानबाजी करती हैं, उसे लेकर तल्खी बढ़ने से कुलविंदर कौर की ओर से जो कदम उठाया गया है, उसका वह समर्थन करते हैं। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सक्तर शेर सिंह माहीवाल ने अंदेशा जताया कि इस घटना के बाद से वह कुलविंदर कौर, उसके पति व दोनों छोटे बच्चों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि वह चिंतिंत हैं कि उनके साथ कुछ गलत न हो जाए। इसलिए वह तुरंत चंडीगढ़ के लिए रवाना हो रहे हैं।

भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) ने एंटी करप्शन कमीशन (एसीसी) की स्थापना को मुख्य चुनावी वादा बनाया

BLP अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने दिल्ली के उपराज्यपाल को तिहाड़ जेल में गुंडों के बोलबाले पर लिखा पत्र

राजनीतिक महिषासुरों का वध कौन करेगा?, BLP अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने पूछा सवाल

"महात्मा गांधी के विचार और सिद्धांत आज पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं": बीएलपी अध्यक्ष डॉ.रायज़ादा।

BLP अध्यक्ष डॉ रायज़ादा ने पूछे अरविंद केजरीवाल से पांच बड़े सवाल