शराब मुद्दे पर 'आप' ने राज्यसभा में दिया नोटिस MP Sanjay Singh (IANS)
दिल्ली

शराब मुद्दे पर 'आप' ने राज्यसभा में दिया नोटिस

दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा शराब नीति की CBI जांच के आदेश के बाद आप ने राज्यसभा में कार्यस्थगन का नोटिस देकर लड़ाई को संसद में ले गई।

न्यूज़ग्राम डेस्क

दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा शराब नीति की CBI जांच के आदेश के बाद आप ने राज्यसभा में कार्यस्थगन का नोटिस देकर लड़ाई को संसद में ले गई। पार्टी इस बात से खफा है कि ED द्वारा सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किए जाने के बाद दिल्ली सरकार के दूसरे मंत्री को निशाने पर लिया है। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने 'दिल्ली सरकार के खिलाफ CBI और ED के दुरुपयोग' को लेकर नियम 267 के तहत निलंबन का नोटिस दिया है।

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने आप सरकार की आबकारी नीति 2021-22 की CBI जांच की सिफारिश की, और मुख्य सचिव को नीति में संशोधन और कार्यान्वयन में शामिल अधिकारियों की भूमिकाओं पर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

एक सूत्र के अनुसार, दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण, संशोधन और कार्यान्वयन में 'घोर उल्लंघन और जानबूझकर चूक' को गंभीरता से लेते हुए, जो मुख्य सचिव की रिपोर्ट में उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है।

विकास से परिचित एक सूत्र ने कहा कि अधिकारियों को अनियमितताओं के बारे में सचिव और सक्षम प्राधिकारी के संज्ञान में लाना चाहिए था।

(आईएएनएस/AV)

डिजिटल डिटॉक्स: खुद को दोबारा रिचार्ज करने का सबसे आसान तरीका

7 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

'दिल पे मत ले यार' की असफलता ने दिवालिया बना दिया था : हंसल मेहता

बिग बॉस19 : अपनी ब्रेकअप स्टोरी से प्रेरित होकर अमाल ने बनाया था 'रोके ना रुके' गाना

मनीष मल्होत्रा की 'गुस्ताख इश्क' का नया गाना 'आप इस धूप में' मंगलवार को होगी रिलीज