भारतीय लिबरल पार्टी :- भारतीय लिबरल पार्टी ने आज ' रिंकिया के पापा ' गाना को रिलीज किया। गाने को लिखने एवं अपना स्वर देने वाले एक मशहूर गायक संजीव कुमार पांडेय हैं। [NewsGram] 
दिल्ली

भारतीय लिबरल पार्टी ने रिलीज किया ' रिंकिया के पापा ' गाना

न्यूज़ग्राम डेस्क

भारतीय लिबरल पार्टी :- भारतीय लिबरल पार्टी ने आज ' रिंकिया के पापा ' गाना को रिलीज किया। गाने को लिखने एवं अपना स्वर देने वाले एक मशहूर गायक संजीव कुमार पांडेय हैं। गाने के रिलीज पर संजीव कुमार पांडेय ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मतदाताओं को अब ध्यान पूर्वक सोच समझकर एक कर्तव्यनिष्ठ नेता चुनने की आवश्यकता है। यहां बता दें कि लोकसभा चुनाव में संजीव कुमार पांडेय भारतीय लिबरल पार्टी से उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट के प्रत्याशी हैं। आप यह गाना हमारे यूट्यूब चैनल पर भी सुन सकते हैं

गाने को लिखने एवं अपना स्वर देने वाले एक मशहूर गायक संजीव कुमार पांडेय हैं। [NewsGram]

'रिंकिया के पापा ' गाना एक गीत है जो उत्तर पूर्वी दिल्ली के भ्रष्ट एवं कर्तव्यहीन सरकार पर हास्य व्यंग्य है। गाने के अनुसार आज सरकार में बैठे हुए नेता कर्तव्य से विमुख होकर बस आश्वासन देते हैं जबकि धरातल पर कोई बीजारोपण नहीं कर रहे हैं।

आप यह गाना हमारे यूट्यूब चैनल पर भी सुन सकते हैं:

'रिंकिया के पापा ' गाना एक गीत है जो उत्तर पूर्वी दिल्ली के भ्रष्ट एवं कर्तव्यहीन सरकार पर हास्य व्यंग्य है।[NewsGram]

गाने के रिलीज पर पार्टी अध्यक्ष डॉ मुनीश कुमार रायज़ादा ने अनेकानेक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, 'हमारा मकसद दिल्ली को एक स्वच्छ राजनीति देना है। हमारी पार्टी पूर्णतः कर्तव्यपरायण होने के लिए संकल्पबद्ध है।' गाने के बारे में पूछे जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं कि, 'हमारी मनसा किसी को भी ठेस पहुंचाने की नहीं है, पर यदि कोई कर्तव्यपथ से भटकेगा तो हम उसे याद दिलाने के लिए वचनबद्ध हैं।'

"दिल्ली सरकार के झूठ का कोई अंत नहीं है": बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मॉडल पर कसा तंज

“दिल्ली में शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है”: डॉ. रायज़ादा ने केजरीवाल सरकार पर सीवेज की सफाई के भुगतान न करने पर किया हमला

“हमारा सच्चा भगवान है भारत का संविधान” : बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

संसद में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा हो पुनः स्थापित: भारतीय लिबरल पार्टी

बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के खिलाफ आवाज उठाते चिकित्सा समुदाय के पूरा समर्थन दिया