भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) जन-केंद्रित राजनीति करने और संसद में आम नागरिकों से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। 
दिल्ली

“ओवैसी द्वारा जय फिलस्तीन का नारा निंदनीय है”: (BLP) अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (BLP): संसद में जय भारत का नारा छोड़कर जय फिलस्तीन का नारा लगाना निश्चित ही एक खतरनाक चलन का आगाज़ करने जैसा है।", पार्टी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

Ritik Singh, न्यूज़ग्राम डेस्क

भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश कुमार रायज़ादा ने हैदराबाद से निर्वाचित सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा लोक सभा में कीये गए जय फिलस्तीन (फिलिस्तीन जिंदाबाद) नारे की कड़ी निंदा की है। उन्होंने ओवैसी की शपथ रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि, ‘ओवैसी द्वारा लोकसभा के शपथ ग्रहण करने की परंपरा को तोड़ना बहुत ही निंदनीय है। संसद में जय भारत का नारा छोड़कर जय फिलस्तीन का नारा लगाना निश्चित ही एक खतरनाक चलन का आगाज़ करने जैसा है।’ पार्टी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने आगे बताया कि ओवैसी की अपने देश के प्रति देशभक्ति पर संदेह करना अब लाज़मी है क्योंकि उन्होंने संसद में एक विदेशी राष्ट्र के प्रति निष्ठा दिखाई है। 

भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) का मानना ​​है कि श्री ओवैसी को संसद के निचले सदन में इस तरह का घिनौना बयान देने और साथ ही अर्थ-विरोधी ताकतों का समर्थन करने के लिए अयोग्य ठहराया जाना चाहिए। डॉ. रायज़ादा ने कहा कि एआईएमआईएम प्रमुख को भारतीय संसद में फिलिस्तीनी मुद्दों को उठाने का कोई अधिकार नहीं है। बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा का मानना है कि श्री ओवैसी द्वारा आतंकवादी प्रचार का समर्थन करना और सदन की पवित्रता को भंग करना दंडनीय है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) जन-केंद्रित राजनीति करने और संसद में आम नागरिकों से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। बीएलपी दिल्ली राज्य में एक स्वच्छ, जन-केंद्रित और देशभक्त सरकार स्थापित करने के लिए 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कमर कस रही है।

मिसिसिपी से रॉकीज़ तक, कैसे बना अमेरिका 13 से 50 राज्यों का राष्ट्र?

50 साल का साथ और फिर भी अधूरी रही मोहब्बत, अशोक कुमार की दिल को छू लेने वाली कहानी

‘संघर्ष से स्टारडम’ तक, कैसे बदली आकाश दीप की जिंदगी की पिच?

भ्रष्टाचार की बेकाबू रफ्तार में मात खाता लोकपाल की धीमी चाल !

ट्रेन की मुलाकात से शादी तक : शत्रुघ्न और पूनम की कहानी, जहां आंसुओं से शुरू हुई थी मोहब्बत