भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) जन-केंद्रित राजनीति करने और संसद में आम नागरिकों से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।
भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) जन-केंद्रित राजनीति करने और संसद में आम नागरिकों से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। 
दिल्ली

“ओवैसी द्वारा जय फिलस्तीन का नारा निंदनीय है”: (BLP) अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

Ritik Singh, न्यूज़ग्राम डेस्क

भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश कुमार रायज़ादा ने हैदराबाद से निर्वाचित सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा लोक सभा में कीये गए जय फिलस्तीन (फिलिस्तीन जिंदाबाद) नारे की कड़ी निंदा की है। उन्होंने ओवैसी की शपथ रद्द करने की मांग करते हुए कहा कि, ‘ओवैसी द्वारा लोकसभा के शपथ ग्रहण करने की परंपरा को तोड़ना बहुत ही निंदनीय है। संसद में जय भारत का नारा छोड़कर जय फिलस्तीन का नारा लगाना निश्चित ही एक खतरनाक चलन का आगाज़ करने जैसा है।’ पार्टी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा ने आगे बताया कि ओवैसी की अपने देश के प्रति देशभक्ति पर संदेह करना अब लाज़मी है क्योंकि उन्होंने संसद में एक विदेशी राष्ट्र के प्रति निष्ठा दिखाई है। 

भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) का मानना ​​है कि श्री ओवैसी को संसद के निचले सदन में इस तरह का घिनौना बयान देने और साथ ही अर्थ-विरोधी ताकतों का समर्थन करने के लिए अयोग्य ठहराया जाना चाहिए। डॉ. रायज़ादा ने कहा कि एआईएमआईएम प्रमुख को भारतीय संसद में फिलिस्तीनी मुद्दों को उठाने का कोई अधिकार नहीं है। बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा का मानना है कि श्री ओवैसी द्वारा आतंकवादी प्रचार का समर्थन करना और सदन की पवित्रता को भंग करना दंडनीय है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

भारतीय लिबरल पार्टी (BLP) जन-केंद्रित राजनीति करने और संसद में आम नागरिकों से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। बीएलपी दिल्ली राज्य में एक स्वच्छ, जन-केंद्रित और देशभक्त सरकार स्थापित करने के लिए 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कमर कस रही है।

AAP बदले की भावना से भर चुकी है: बीएलपी अध्यक्ष डॉ. रायज़ादा

बीएलपी ने डीडीसी को भंग करने के फैसले का किया स्वागत

दिल्ली बूँद-बूँद को तरसती रही, सत्ता गहरी नींद में सोती रही: डॉ. रायज़ादा

शुरू होने वाला है आषाढ़ का महीना, इस माह में करें वामन अवतार की पूजा

क्यों आजादी के बाद भी गोवा 14 सालों तक बना रहा गुलाम?