Delhi Fire Accident: मुखर्जी नगर के एक कोचिंग में लगी आग पर काबू पाया गया, कई छात्र घायल (IANS) 
दिल्ली

Delhi Fire Accident: मुखर्जी नगर के एक कोचिंग में लगी आग पर काबू पाया गया, कई छात्र घायल

दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में गुरुवार को एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में गुरुवार को एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई। इस घटना में कुछ छात्रों के घायल होने की खबर सामने आई है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कोचिंग सेंटर में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। यह सेंटर एक चार मंजिला में चल रहा था।

अधिकारी ने कहा कि सभी छात्रों को बचा लिया गया है और प्रारंभिक जांच के अनुसार आग इमारत में लगे बिजली के मीटर से लगी।

दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, ज्ञान बिल्डिंग में आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 28 मिनट पर मिली।



उन्होंने कहा कि कुल 11 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और बचाव अभियान पूरा कर लिया गया है। अब तक, किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने नहीं आई है।

वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि कई छात्र रस्सियों और तारों का इस्तेमाल कर इमारत से निकलने में सफल रहे।

--आईएएनएस/VS

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत

चलती कार से कूदकर बचाई ज़िंदगी, पढ़ाई के दम पर बाल विवाह के खिलाफ़ मिसाल बनी सोनाली

यूरोप अगस्त शटडाउन: काम से ब्रेक