दिल्ली-एनसीआर में बहुत ठंडा (IANS)

 

वायु गुणवत्ता खराब

दिल्ली

मौसम की मार संग खराब वायु का वार झेल रहा दिल्ली-एनसीआर

राजधानी दिल्ली सहित पूरा एनसीआर कड़ाके की सर्दी के साथ प्रदूषण की मार भी झेल रहा है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) सहित पूरे उत्तर भारत (North India) में कई दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सर्दी के साथ-साथ दिल्ली की आबो हवा भी बहुत खराब बनी हुई है। राजधानी दिल्ली में लगातार वायु गुणवत्ता की अगर हम बात करें तो दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच चुकी है। आज दिल्ली का एक्यूआई 402 दर्ज किया गया है। दिल्ली का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के लगभग दर्ज किया जा सकता है।

आपको बता दे कि वहीं हाल ही में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सीएक्यूएम ने ग्रेप के तीसरे चरण को लागू किया था। आज राजधानी दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई 402 दर्ज किया गया है। इसके अलावा राजधानी का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के लगभग दर्ज किया जा सकता है। उधर दूसरी ओर प्रदूषण के स्तर में कुछ खास सुधार देखने को नहीं मिला है। वहीं एनसीआर के इलाकों में हवा की क्वालिटी बात की जाएं तो फरीदाबाद (Faridabad) में एक्यूआई 375, गुरुग्राम में एक्यूआई 337, गाजियाबाद में एक्यूआई 360, ग्रेटर नोएडा में 403, नोएडा में एक्यूआई 397 दर्ज किया गया है। राजधानी दिल्ली सहित पूरा एनसीआर कड़ाके की सर्दी के साथ प्रदूषण की मार भी झेल रहा है।

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!

धोखे, दर्द और हिम्मत : जीबी रोड (GB Road) से बचाई गई एक अफगान छात्रा की कहानी

राजा, रियासत और राजनीति: सिक्किम के भारत में विलय की अनसुनी कहानी