दिल्ली कैंट के बेस अस्पताल में लगी आग

 

दिल्ली(IANS)

दिल्ली

दिल्ली कैंट के बेस अस्पताल में लगी आग

दिल्ली कैंट(Delhi Cant) के बेस अस्पताल में मंगलवार को भीषण आग लग गई।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: दिल्ली कैंट(Delhi Cant) के बेस अस्पताल में मंगलवार को भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी। आग लगने की सूचना दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) को तड़के करीब 3.50 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।



डीएफएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, आग ग्राउंड फ्लोर के ऑक्सीजन स्टोर और संयंत्र के पास आईसीयू वार्ड में लगी। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दिल्ली फायर सर्विस के प्रमुख अतुल गर्ग ने एक ट्वीट में कहा, आग की घटनाओं में सबसे खतरनाक चीजें सिलेंडर विस्फोट है, लेकिन टीम डीएफएस ने हमेशा दिल्ली के नागरिकों के जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए जोखिम उठाया है। कैंट के बेस अस्पताल में आग लगी थी, 5 फायर यूनिट को मौके पर भेजा गया। सिलेंडर के चलते डीएफएस को आग बुझाने में परेशानियों का सामना करना पडा।

--आईएएनएस/VS

कंट्रोवर्सी, अकेलापन और ठुकराहट के बाद, जब इस एक्ट्रेस ने लिखी ख़ुद की कहानी

बोनालु : आस्था, परंपरा और नारी शक्ति का भव्य उत्सव

कपड़े पर चित्र और होंठों पर गीत, ऐसी है ओडिशा और बंगाल की पट्टचित्र

बूढ़ों का देश बनता जा रहा है जापान, क्या बचा पाएगा अपना भविष्य?

कश्मीर की गलियों से लेकर प्रधानमंत्री के कंधों तक, कैसे बना कानी शॉल एक ग्लोबल ब्रांड?