<div class="paragraphs"><p>ऑटो टैक्सी चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी (IANS)</p></div>

ऑटो टैक्सी चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी (IANS)

 

दिल्ली सरकार

दिल्ली

ऑटो टैक्सी चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी

न्यूज़ग्राम डेस्क

दिल्ली सरकार (Delhi Government) के द्वारा ऑटो टैक्सी (Auto taxi) की किराये की नई दरें नोटिफाई होने के बाद। अब दिल्ली में ऑटो का मीटर पहले डेढ़ किमी के बाद 25 रुपये की बजाय 30 रुपये पर डाउन होगा। इसके बाद प्रति किमी 9.5 रुपये की बजाय 11 रुपये देने पड़ेंगे। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने ऑटो-टैक्सी किराये की नई दरों को नोटिफाई कर दिया है। मतलब अब आपको ऑटो-टैक्सी के लिए नई दर के हिसाब से किराया देना पड़ेगा। ऑटो का मीटर पहले डेढ़ किमी के बाद 25 रुपये पर डाउन होता था लेकिन अब यह 25 रूपये के बजाय 30 रुपये पर डाउन होगा। और उसके बाद प्रति किमी 9.5 रुपये के बजाय 11 रुपये प्रति किमी की दर से किराया चुकाना पड़ेगा। वहीं, न्यूनतम 40 रुपये किराये के बाद अब नॉन एसी टैक्सियों के लिए यात्रियों को प्रति किलोमीटर 17 रुपये के हिसाब से चुकाने पड़ेंगे।

गौरतलब है कि सीएनजी (CNG) की लगातार बढ़ती कीमत से परेशान ऑटो और टैक्सी चालक लंबे समय से किराये में वृद्धि की मांग कर रहे थे। दिल्ली सरकार ने 28 अक्टूबर 2022 को दिल्ली में ऑटो और टैक्सी के संशोधित किराये को मंजूरी दे दी थी। ऑटो टैक्सी चालकों के किराए में वृद्धि के अनुरोध को सरकार बहुत लंबे समय से इस पर विचार कर रही थी। और दिल्ली सरकार ने पिछले वर्ष किराया संशोधन के लिए एक कमेटी गठित की थी। उस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही किराये में वृद्धि की गई है। जिसे अब नोटिफाई रूप दे दिया गया है।

ताजमहल को चमकाने में लग जाते हैं करोड़ों रुपए, एक खास तरीका का किया जाता है इस्तेमाल

राजस्थान का ये झील एक रात में बनकर हुई तैयार, गर्मियों में भी यहां घूमने आते हैं लोग

अमर सिंह चमकीला पर बनी फिल्म में अभी भी बाकी है उनके जीवन के कुछ हिस्से

इस देश में रहते हैं मात्र 35 लोग, यहां के मिलनसार तानाशाह को देख चौक जाते हैं टूरिस्ट

मुगल काल में भी किया जाता था बर्फ का इस्तेमाल, खास विदेशों से मंगवाया जाता था इसे