ऑटो टैक्सी चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी (IANS)

 

दिल्ली सरकार

दिल्ली

ऑटो टैक्सी चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी

गौरतलब है कि सीएनजी (CNG) की लगातार बढ़ती कीमत से परेशान ऑटो और टैक्सी चालक लंबे समय से किराये में वृद्धि की मांग कर रहे थे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

दिल्ली सरकार (Delhi Government) के द्वारा ऑटो टैक्सी (Auto taxi) की किराये की नई दरें नोटिफाई होने के बाद। अब दिल्ली में ऑटो का मीटर पहले डेढ़ किमी के बाद 25 रुपये की बजाय 30 रुपये पर डाउन होगा। इसके बाद प्रति किमी 9.5 रुपये की बजाय 11 रुपये देने पड़ेंगे। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने ऑटो-टैक्सी किराये की नई दरों को नोटिफाई कर दिया है। मतलब अब आपको ऑटो-टैक्सी के लिए नई दर के हिसाब से किराया देना पड़ेगा। ऑटो का मीटर पहले डेढ़ किमी के बाद 25 रुपये पर डाउन होता था लेकिन अब यह 25 रूपये के बजाय 30 रुपये पर डाउन होगा। और उसके बाद प्रति किमी 9.5 रुपये के बजाय 11 रुपये प्रति किमी की दर से किराया चुकाना पड़ेगा। वहीं, न्यूनतम 40 रुपये किराये के बाद अब नॉन एसी टैक्सियों के लिए यात्रियों को प्रति किलोमीटर 17 रुपये के हिसाब से चुकाने पड़ेंगे।

गौरतलब है कि सीएनजी (CNG) की लगातार बढ़ती कीमत से परेशान ऑटो और टैक्सी चालक लंबे समय से किराये में वृद्धि की मांग कर रहे थे। दिल्ली सरकार ने 28 अक्टूबर 2022 को दिल्ली में ऑटो और टैक्सी के संशोधित किराये को मंजूरी दे दी थी। ऑटो टैक्सी चालकों के किराए में वृद्धि के अनुरोध को सरकार बहुत लंबे समय से इस पर विचार कर रही थी। और दिल्ली सरकार ने पिछले वर्ष किराया संशोधन के लिए एक कमेटी गठित की थी। उस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही किराये में वृद्धि की गई है। जिसे अब नोटिफाई रूप दे दिया गया है।

भारत में तेजी से बढ़ रहा प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट, इस फेस्टिव सीजन में बिक्री में 18 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान

अफगानिस्तान नीति पर ट्रंप का यू-टर्न, कहा- 'बगराम एयरबेस को फिर से एक्टिव करने पर विचार'

गयाजी दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी पिंडदान-तर्पण, जिला प्रशासन अलर्ट

रूस के कामचटका तट पर आया 7.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

मिजोरम में असम राइफल्स की बड़ी कार्रवाई, 102 करोड़ की ड्रग्स बरामद