दिल्ली में बनने जा रहे हैं मॉडर्न बस क्यू शेल्टर (Wikimedia Commons)

 

दिल्ली

दिल्ली

दिल्ली में बनने जा रहे हैं मॉडर्न बस क्यू शेल्टर

पीडब्ल्यूडी(PWD) दिल्ली (Delhi) में बहुत सी सुविधाओं से युक्त मॉडर्न और हाईटेक बस क्यू शेल्टर बनाने जा रहा है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: पीडब्ल्यूडी(PWD) दिल्ली(Delhi) में बहुत सी सुविधाओं से युक्त मॉडर्न और हाईटेक बस क्यू शेल्टर बनाने जा रहा है। दिल्ली में लोग हजारों की संख्या में दफ्तरों में काम करते हैं। और प्रतिदिन बसों से यात्रा करते हैं, उसी के मद्देनजर पीडब्ल्यूडी ने 1397 जगहों पर मॉडर्न और हाईटेक बस क्यू शेल्टर बनाने का प्रोजेक्ट तैयार किया है। राजधानी दिल्ली में पब्लिक यातायात के साधन बहुत हैं। उसके बावजूद भी प्रतिदिन कामकाजी लोग हजारों की संख्या में बसों से यात्रा करते हैं। इन लोगों की यात्रा को सुगम और सरल बनाने के लिए और बस यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पीडब्ल्यूडी ने मॉडर्न और हाईटेक बस क्यू शेल्टर बनाने का प्रोजेक्ट तैयार किया है।

सूत्रों के अनुसार पीडब्ल्यूडी 1397 जगहों पर मॉडर्न और हाईटेक बस क्यू शेल्टर बनाने जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे पैनिक बटन, दिव्यांगों के लिए रैंप से लेकर बहुत सारी सुविधाओं से युक्त होंगे ये मॉर्डन और हाईटेक बस क्यू शेल्टर।

इन बस क्यू शेल्टर पर जो सुविधाएं होंगी वह इस प्रकार है:

जीपीएस सिस्टम से भी बस क्यू शेल्टर को लैस किया जाएगा, इससे किसी रूट की बस अभी कहां पर है, इसकी भी जानकारी मिल सकेगी।

दिल्ली में बनने जा रहे हैं मॉडर्न बस क्यू शेल्टर(Wikimedia Commons)



बस क्यू शेल्टर पर वहां से गुजरने वाली सभी बसों के नंबर और विवरण का उल्लेख होगा। इस बस क्यू शेल्टर में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन लगाया गया है।



बस क्यू शेल्टर पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे और दिव्यांग लोगों के लिए रैंप की भी सुविधा होगी। इस बस क्यू शेल्टर पर अनाउंसमेंट की भी सुविधा होगी, जिसके माध्यम से जो लोग देख नहीं सकते हैं, उन्हें बस के बारे में समय-समय पर जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

--आईएएनएस/VS

अफ्रीका के ट्यूनीशिया में फसे झारखण्ड के 48 भारतीय मजदूर: दिल्ली की कंपनी ने भेजा था इन्हें विदेश

'20 साल से बिहार को बर्बाद कर रहे', पप्पू यादव का सीएम नीतीश के वीडियो संदेश पर पलटवार

अल्लू अर्जुन ने अपने छोटे भाई अल्लू सिरीश को दी सगाई की बधाई

योग की शक्ति: उत्तानपादासन से पेट की चर्बी घटाएं, तनाव को कम करने में भी कारगर

'नाजिला' से धर्मा प्रोडक्शन और कार्तिक आर्यन की नई साझेदारी