बिटकॉइन में पैसे गंवाने के बाद छात्र ने की खुदखुशी (IANS)

 
दिल्ली

बिटकॉइन में पैसे गंवाने के बाद छात्र ने की खुदखुशी

बीकॉम द्वितीय वर्ष(B.Com 2nd year) के एक छात्र ने क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन(Bitcoin) में अपने 3.5 लाख रुपये के निवेश को गंवाने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: बीकॉम द्वितीय वर्ष(B.Com 2nd year) के एक छात्र ने क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन(Bitcoin) में अपने 3.5 लाख रुपये के निवेश को गंवाने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सरोजनी नगर(Sarojini Nagar) थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी निवासी युवक का शव उसके घर में कपड़े से लटका मिला। शोक संतप्त परिवार के अनुसार, बिटकॉइन में निवेश किए गए पैसे खोने के बाद वह उदास था।

पीड़ित के चचेरे भाई ने कहा, जब उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो कंपनी के प्रतिनिधि ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया।



सरोजिनी नगर के एसएचओ संतोष कुमार आर्य ने कहा, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट में आत्महत्या के कारण मौत की पुष्टि हुई। यदि परिवार शिकायत दर्ज करता है, तो मामले की जांच की जाएगी।

--आईएएनएस/VS

भारत-चीन संबंध: दोस्ती या धोखा?

दिल्ली मेट्रो का किराया आज से बढ़ा, आठ साल में पहली बढ़ोतरी

फैजान ए. बज्मी की पहली शॉर्ट फिल्म 'पोस्टमैन' का ट्रेलर आउट, संजय मिश्रा ने निभाया टाइटल किरदार

मिस चमको से संवेदनशील कलाकार तक: दीप्ति नवल की अधूरी ख्वाहिशें और चमकता सफर

बुलंदशहर हादसे में आठ की मौत, कई घायल; मुख्यमंत्री ने किया आर्थिक मदद का ऐलान