बिटकॉइन में पैसे गंवाने के बाद छात्र ने की खुदखुशी (IANS)

 
दिल्ली

बिटकॉइन में पैसे गंवाने के बाद छात्र ने की खुदखुशी

बीकॉम द्वितीय वर्ष(B.Com 2nd year) के एक छात्र ने क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन(Bitcoin) में अपने 3.5 लाख रुपये के निवेश को गंवाने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: बीकॉम द्वितीय वर्ष(B.Com 2nd year) के एक छात्र ने क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन(Bitcoin) में अपने 3.5 लाख रुपये के निवेश को गंवाने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सरोजनी नगर(Sarojini Nagar) थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी निवासी युवक का शव उसके घर में कपड़े से लटका मिला। शोक संतप्त परिवार के अनुसार, बिटकॉइन में निवेश किए गए पैसे खोने के बाद वह उदास था।

पीड़ित के चचेरे भाई ने कहा, जब उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो कंपनी के प्रतिनिधि ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया।



सरोजिनी नगर के एसएचओ संतोष कुमार आर्य ने कहा, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट में आत्महत्या के कारण मौत की पुष्टि हुई। यदि परिवार शिकायत दर्ज करता है, तो मामले की जांच की जाएगी।

--आईएएनएस/VS

बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी का जलवा बरकरार, 'छावा' को टक्कर देने की ओर 'कांतारा चैप्टर 1'

खसखस से शारीरिक और मानसिक थकान हो जाती है छूमंतर, इस तरह करें इस्तेमाल

केला ही नहीं, ये चीजें भी हैं पोटैशियम के पावरहाउस, डाइट में जरूर करें शामिल

'राइज एंड फॉल' में डबल एविक्शन: कीकू शारदा और आदित्य नारायण हुए बाहर

2025 की शुरूआत से चीन में एक्सप्रेस डिलीवरी की मात्रा 150 अरब से अधिक पहुंची