<div class="paragraphs"><p>बारिश के चलते दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुआ जलभराव(IANS)</p></div>

बारिश के चलते दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुआ जलभराव(IANS)

 
दिल्ली

बारिश के चलते दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुआ जलभराव

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  मौसम का मिजाज अचानक बदलने से कुछ घंटों की ही बारिश में गाजियाबाद(Ghaziabad) में कई जगहों पर जलभराव हो गया। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे भी कई जगह पर तालाब सा बन गया और गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई। ज्यादातर अंडरपास पानी में डूब गए। एक्सप्रेस-वे पर जहां-जहां कर्व और ढलान थे, वहां पानी भरने से वाहनों के पहिए थम गए। स्थिति ये थी कि करीब तीन फुट ऊंचे डिवाइडर से पानी सटकर चल रहा था। एक्सप्रेस-वे पर देर शाम तक पानी में वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। इसके चलते जाम की स्थिति बनी रही।

लालकुआं के पास जीटी रोड पर भी पानी भर गया। इस इलाके की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वाहन रेंगकर चल रहे हैं। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर लोनी इलाके में कई जगह पानी भरा है। यहां हाईवे निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में फिसलन के हालात बन गए हैं। गाजियाबाद - दिल्ली के भोपुरा बॉर्डर के नजदीक भी सड़क पर पानी भरा है। इसके अलावा इंदिरापुरम और वैशाली की कई सोसाइटी के आसपास जलभराव की शिकायत आई है।



गाजियाबाद और नोएडा में आज खूब ओलावृष्टि हुई है। स्थिति ये थी कि कई इलाकों में तो सड़कों और खेतों में ओले की चादर बिछ गई। फसलों को इससे सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। गेहूं की फसल लगभग तबाह हो गई है। खेतों में फसल पूरी तरह बिछ गई है। आलू, पालक, सरसो को भी नुकसान है। मौसम विभाग का कहना है 21 मार्च तक तेज हवाओं और बूंदाबांदी का यलो अलर्ट बना रहेगा। गुरुवार से शुक्रवार तक कुल 6.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

--आईएएनएस/VS

केवल इस मंदिर में पूरे साल होते हैं मांगलिक कार्य, यहां नहीं माना जाता है किसी प्रकार का दोष

भारत देश से वस्तुओं का निर्यात 1.06 फीसदी बढ़ा, नये वित्त वर्ष की शुरुआत के मिले अच्छे संकेत

59 सालों से एक ही परिवार का था शासन, इस बार क्यों सिंगापुर में बनाया गया नया प्रधानमंत्री ?

संसद में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मासिक 10 हजार रुपये की पेंशन की मांग उठाऊंगा: BLP प्रत्याशी योगेंद्र सिंह

पीओके का हालात है बेहद खराब, पाकिस्तान आतंकवाद के लिए यहां के लोगों का करता है इस्तेमाल