बारिश के चलते दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुआ जलभराव(IANS)

 
दिल्ली

बारिश के चलते दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुआ जलभराव

मौसम का मिजाज अचानक बदलने से कुछ घंटों की ही बारिश में गाजियाबाद(Ghaziabad) में कई जगहों पर जलभराव हो गया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  मौसम का मिजाज अचानक बदलने से कुछ घंटों की ही बारिश में गाजियाबाद(Ghaziabad) में कई जगहों पर जलभराव हो गया। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे भी कई जगह पर तालाब सा बन गया और गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई। ज्यादातर अंडरपास पानी में डूब गए। एक्सप्रेस-वे पर जहां-जहां कर्व और ढलान थे, वहां पानी भरने से वाहनों के पहिए थम गए। स्थिति ये थी कि करीब तीन फुट ऊंचे डिवाइडर से पानी सटकर चल रहा था। एक्सप्रेस-वे पर देर शाम तक पानी में वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। इसके चलते जाम की स्थिति बनी रही।

लालकुआं के पास जीटी रोड पर भी पानी भर गया। इस इलाके की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें वाहन रेंगकर चल रहे हैं। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर लोनी इलाके में कई जगह पानी भरा है। यहां हाईवे निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में फिसलन के हालात बन गए हैं। गाजियाबाद - दिल्ली के भोपुरा बॉर्डर के नजदीक भी सड़क पर पानी भरा है। इसके अलावा इंदिरापुरम और वैशाली की कई सोसाइटी के आसपास जलभराव की शिकायत आई है।



गाजियाबाद और नोएडा में आज खूब ओलावृष्टि हुई है। स्थिति ये थी कि कई इलाकों में तो सड़कों और खेतों में ओले की चादर बिछ गई। फसलों को इससे सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। गेहूं की फसल लगभग तबाह हो गई है। खेतों में फसल पूरी तरह बिछ गई है। आलू, पालक, सरसो को भी नुकसान है। मौसम विभाग का कहना है 21 मार्च तक तेज हवाओं और बूंदाबांदी का यलो अलर्ट बना रहेगा। गुरुवार से शुक्रवार तक कुल 6.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

--आईएएनएस/VS

'ब्लैकमेल' के लिए हो जाएं तैयार, जीवी प्रकाश की फिल्म 12 सितंबर को होगी रिलीज

एक ऐसा गांव जहां औरतें बनीं अपने पति के मौत की सौदागर!

मध्य प्रदेश: लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुए 'जावरा चौपाटी के राजा'

सिक्किम के सीएम तमांग बोले, 'ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को मिला करारा जवाब', ट्रंप की दादागिरी पर साधा निशाना

कैसे वेद व्यास और गणेश ने मिलकर लिखी महाभारत