भारतीय लिबरल पार्टी: AAP सरकार के दस साल भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और झूठ से भरे थे: डॉ. रायज़ादा  
दिल्ली

भारतीय लिबरल पार्टी अध्यक्ष डॉ रायज़ादा ने अन्ना आंदोलन के सच्चे सिपाहियों को BLP से जुड़ने की अपील की

भारतीय लिबरल पार्टी: AAP सरकार के दस साल भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और झूठ से भरे थे: डॉ. रायज़ादा ने कहा

न्यूज़ग्राम डेस्क

भारतीय लिबरल पार्टी: भारतीय लिबरल पार्टी के अध्यक्ष डॉ. मुनीश कुमार रायज़ादा ने अन्ना आंदोलन के वॉलंटियर्स से अपील की हैं कि वह व्यवस्था परिवर्तन के सपने को पूरा करने के लिए भारतीय लिबरल पार्टी से जुड़ें । डॉ. रायज़ादा ने, दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद के इस्तीफे पर बात करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारी AAP की नाव अब डूब रही है। “AAP सरकार के दस साल भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और झूठ से भरे थे”, डॉ. रायज़ादा ने कहा। “आम आदमी पार्टी अब एक डूबती हुई नाव है”

वर्तमान मुख्यमंत्री पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर बात करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल का सच्चा चेहरा धीरे-धीरे सामने आ रहा है। “शराब घोटाले मामले में उनकी(सीएम) भागीदारी उनके असली चेहरे को देश के सामने ले आई है। इतने बड़े आरोप लगने के बावजूद भी वह थोड़ी राजनीतिक नैतिकता दिखा कर इस्तीफ़ा देने के बजाय जेल से कानूनी खेल खेल रहें हैं”, डॉ रायज़ादा ने कहा। “आप के MLAs को भी महसूस होने लगा है कि जेल में बंद भ्रष्ट अरविंद केजरीवाल उनके भविष्य को नुकसान पहुंचा रहें हैं।”

पार्टी अध्यक्ष डॉ रायज़ादा ने अन्ना आंदोलन और इंडिया एगेंस्ट करप्शन (IAC) मूवमेंट से जुड़े लोगों को भारतीय लिबरल पार्टी(BLP) से जुड़ कर एक ईमानदार राजनीति के पहल का समर्थन करने की अपील की है। 

भारतीय लिबरल पार्टी राजनीति में नैतिकता और जवाबदेही को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है। भारतीय लिबरल पार्टी ने सत्ता का दोबारा दुरुपयोग होने से बचाने के लिए तो नीतियों को अपनाया है: 1) पार्टी की शीर्ष नेतृत्व चुनाव नहीं लड़ेगी 2) 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों का चयन लोगों द्वारा किया जाएगा(लोक उम्मीदवार)। भारतीय लिबरल पार्टी सोशल इलेक्शन के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन करेगी। जिस उम्मीदवार को सबसे अधिक वोट मिलेंगे उसको BLP उस विधानसभा से टिकट देगी।यह व्यवस्था लोगों के प्रति जवाबदेही को सुनिश्चित करेगी।

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत

चलती कार से कूदकर बचाई ज़िंदगी, पढ़ाई के दम पर बाल विवाह के खिलाफ़ मिसाल बनी सोनाली

यूरोप अगस्त शटडाउन: काम से ब्रेक