IRS Harinder Gill बने गुजरात आयकर विभाग के प्रमुख(IANS)

 

IRS Harinder Gill

गुजरात

IRS Harinder Gill बने गुजरात आयकर विभाग के प्रमुख

1987 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी हरिंदर बीर सिंह गिल को गुजरात में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (PRCCIT) नियुक्त किया गया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  1987 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी हरिंदर बीर सिंह गिल को गुजरात में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (PRCCIT) नियुक्त किया गया है। गिल अब अपने पिछले अतिरिक्त प्रभार को छोड़कर गुजरात में आयकर विभाग के प्रमुख के रूप में पूर्णकालिक भूमिका ग्रहण करेंगे।



इससे पहले, गिल ने एक अतिरिक्त क्षमता में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त का पद संभाला था। गुजरात में अपने कार्यभार से पहले गिल ने उत्तर प्रदेश (यूपी) पूर्व में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त और दिल्ली में आयकर महानिदेशक (जांच) के रूप में कार्य किया था।

आयकर के प्रधान मुख्य आयुक्त के रूप में हरिंदर गिल राज्य में कर प्रशासन और प्रवर्तन गतिविधियों की देखरेख की जिम्मेदारी संभालेंगे।

--आईएएनएस/VS

16 सितंबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

टू मच विद काजोल और ट्विंकल’ की होस्ट काजोल ने सलमान-आमिर खान को नहीं, इन्हें बताया अपना फेवरेट गेस्ट

भारत-ईयू एफटीए को लेकर 14वां दौर 6 से 10 अक्टूबर तक ब्रसेल्स में, ऑटो सेक्टर पर फोकस

रिलीज डेट के साथ 'जटाधरा' का मोशन पोस्टर जारी, इस दिन फिल्म होगी रिलीज

बिहार : एसआईआर को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 7 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई