Jammu Bus Accident: अमृतसर से कटरा जा रही बस खाई में गिरी, 10 की मौत(IANS)

 

Jammu Bus Accident

जम्‍मू एवं कश्‍मीर

Jammu Bus Accident: अमृतसर से कटरा जा रही बस खाई में गिरी, 10 की मौत

जम्मू(Jammu) जिले में मंगलवार को एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 55 लोग घायल हो गए।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: जम्मू(Jammu) जिले में मंगलवार को एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 55 लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, दुर्घटना झज्जर कोटली इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि बस अमृतसर से कटरा शहर जा रही थी, इस दौरान चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया।

जम्मू के एसएसपी चंदन कोहली ने पत्रकारों को बताया, बचाव अभियान लगभग पूरा हो गया है और एसडीआरएफ की एक टीम भी मौके पर मौजूद है।



उन्होंने कहा, बस में निर्धारित सीमा से अधिक यात्री सवार थे, जिसकी जांच की जाएगी।

गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया है।

--आईएएनएस/VS

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।