श्रीनगर में पर्यटकों के लिए खुलेगा सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन(IANS)

 
जम्‍मू एवं कश्‍मीर

श्रीनगर में पर्यटकों के लिए खुलेगा सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन

जम्मू-कश्मीर(Jammu-Kashmir) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन(Tulip Garden) को आम लोगों के लिए खोल दिया

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  जम्मू-कश्मीर(Jammu-Kashmir) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन(Tulip Garden) को आम लोगों के लिए खोल दिया, जिन्हें सोमवार से यहां जाने की अनुमति मिल जाएगी। जबरवान पहाड़ों की तलहटी में 52 हेक्टेयर सुरम्य भूमि में फैला और डल झील के किनारे स्थित, श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है।

इस समय बगीचे में कई किस्मों और रंगों के 15 लाख ट्यूलिप हैं जो मंत्रमुग्ध कर देने वाले ²श्य प्रस्तुत करते हैं।



उद्घाटन समारोह के दौरान सिन्हा ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में पर्यटन में उछाल देखा जा रहा है, क्योंकि इस साल के पहले दो महीनों में 4.70 लाख पर्यटकों ने केंद्र शासित प्रदेश का दौरा किया है।

एल-जी ने कहा, सिर्फ जनवरी और फरवरी में, 4.70 लाख पर्यटकों ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया और आंकड़े माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को छोड़ देते हैं। पिछले साल, 1,28,000,000 पर्यटकों ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था, जो पिछले कई दशकों में सबसे अधिक था।

--आईएएनएस/VS

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी