घर में घुसकर 14 साल की छात्रा से तीन लड़कों ने किया गैंगरेप, भेजे गए बाल सुधार गृह।(Wikimedia Commons) 
झारखण्‍ड

घर में घुसकर 14 साल की छात्रा से तीन लड़कों ने किया गैंगरेप, भेजे गए बाल सुधार गृह

झारखंड(Jharkhand) के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र( Bokaro Thermal police station area) में तीन किशोरों ने एक घर में घुसकर 14 साल की छात्रा का बलात्कार(Rape) किया। छात्रा अपने घर में अकेली थी। इसी दौरान तीनों किशोर घर में घुस गए और दरवाजा बंद कर उसका रेप किया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

झारखंड(Jharkhand) के बोकारो(Bokaro) थर्मल थाना क्षेत्र में तीन किशोरों ने एक घर में घुसकर 14 साल की छात्रा का बलात्कार किया। छात्रा अपने घर में अकेली थी। इसी दौरान तीनों किशोर घर में घुस गए और दरवाजा बंद कर उसका रेप किया।

आरोपी पांचवीं, सातवीं और आठवीं कक्षा के छात्र हैं।

महिला थाना की पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ कर बाल सुधार गृह भेज दिया है।

इस बाबत पीड़िता की बड़ी बहन की शिकायत पर एफआईआर(FIR) दर्ज की गई है। उसने बताया कि वह काम करने घर से बाहर गई थी। उसकी छोटे बहन अकेली थी। घर लौटने पर उसने दरवाजा बंद पाया। खिड़की से झांका तो तीन लड़के उसकी बहन के साथ जबर्दस्ती कर रहे थे। उसने शोर मचाया तो तीनों लड़के वहां से भागे।

बोकारो थर्मल थाना प्रभारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज होते ही तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। पीड़िता की मेडिकल जांच(Medical Checkup) कराई जा रही है। इधर पकड़े गए किशोरों के घर वालों का कहना है कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है।(IANS/RR)

तेजस्वी यादव ने किया संवाद, बोले- 'हर घर की सरकार में भागीदारी होगी'

प्रधानमंत्री मोदी का , एनडीए नेताओं ने कार्यक्रम को बताया ऐतिहासिक

अमिताभ बच्चन को इतनी मिली थी पहली सैलरी, यहाँ जानिए टॉप एक्टर्स की पहली तनख्वाह !

दिल से लेकर दिमाग तक सेहत का खजाना हैं मगज के बीज, जानें अनगिनत फायदे

विद्या बालन शादी: जब प्यार ने बदल दी ज़िंदगी की सोच