सीएम बोम्मई ने बसवा जयंती पर बसवन्ना की प्रतिमा की पूजा की(IANS)

 
कर्नाटक

सीएम बोम्मई ने बसवा जयंती पर बसवन्ना की प्रतिमा की पूजा की

10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव(Karnataka Vidhasabha Elections) में बस दो हफ्ते से थोड़ अधिक का समय रह गया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव(Karnataka Vidhasabha Elections) में बस दो हफ्ते से थोड़ अधिक का समय रह गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने राज्य में भाजपा की सत्ता में वापसी का भरोसा जताया है। रविवार को बसवा जयंती पर मध्यकालीन समाज सुधारक बसवन्ना की प्रतिमा की पूजा करने के बाद बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा, इस बार, लोग सच्चाई, न्याय और समानता को आशीर्वाद देंगे और भाजपा इस रास्ते पर चल रही है। इसलिए, भाजपा की जीत तय है।



उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रतिबद्धता एक नया कर्नाटक बनाने की है।

बोम्मई ने कहा, विधानसभा चुनाव के दौरान जनता अपना फैसला देगी और इसे सभी को स्वीकार करना चाहिए। भाजपा अपने सिद्धांतों और विचारधारा को लोगों के सामने रखने की कोशिश कर रही है।

मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि 12वीं शताब्दी के सुधारक बसवन्ना समानता के प्रतीक रहे हैं और वह एक क्रांतिकारी व्यक्ति थे जिन्होंने समानता की अवधारणा की शुरूआत की।

उन्होंने कहा, हमारी सरकार बासवन्ना की विचारधारा और सिद्धांतों पर काम कर रही है और यह उत्पीड़ित वर्गों के उत्थान और उनकी सामाजिक और आर्थिक प्रगति के लिए बासव पाठ पर काम करना जारी रखेगी। हमें विश्वास है कि कर्नाटक के लोग हमें पूरा सहयोग देंगे।

--आईएएनएस/VS

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह