कर्नाटक में पिता ने अपनी नाबालिग बेटी से किया बलात्कार, फरार।(Image: Wikimedia Commons) 
कर्नाटक

कर्नाटक में पिता ने अपनी नाबालिग बेटी से किया बलात्कार, फरार

कर्नाटक(Karnataka) के बीदर(Bidar) जिले में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार(Rape) किया। पुलिस(Police) ने सोमवार को यह जानकारी दी और बताया कि आरोपी फरार है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

कर्नाटक(Karnataka) के बीदर(Bidar) जिले में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार(Rape) किया। पुलिस(Police) ने सोमवार को यह जानकारी दी और बताया कि आरोपी फरार है। 

घटना बसवकल्याण थाने क्षेत्र की है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी लंबे समय से अपनी बेटी के साथ बलात्कार कर रहा था और उसने पीड़िता को किसी को न बताने की धमकी दी थी।

बताया जा रहा है कि जब परिवार के अन्य सदस्य सो जाते थे, तब आरोपी अपनी बेटी के साथ बलात्कार करता था। एक दिन लड़की ने अपनी मां को बताया और जब उसने अपने पति का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की।

घटना तब सामने आई जब महिला एवं बाल कल्याण विभाग(Women and Child Welfare Department) द्वारा लड़की की काउंसलिंग की गई। मामला पुलिस को भेज दिया गया है और इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।(IANS/RR)

7 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

'दिल पे मत ले यार' की असफलता ने दिवालिया बना दिया था : हंसल मेहता

बिग बॉस19 : अपनी ब्रेकअप स्टोरी से प्रेरित होकर अमाल ने बनाया था 'रोके ना रुके' गाना

मनीष मल्होत्रा की 'गुस्ताख इश्क' का नया गाना 'आप इस धूप में' मंगलवार को होगी रिलीज

भैंस चराने वाली यूपीएससी कैंडिडेट, आईएएस सी वनमथी की मोटिवेशनल स्टोरी!