Karnataka Election: डिलीवरी पार्टनर्स के साथ डोसा खाते हुए नज़र आए राहुल गांधी(twitter)

 

Karnataka Election

कर्नाटक

Karnataka Election: डिलीवरी पार्टनर्स के साथ डोसा खाते हुए नज़र आए राहुल गांधी

राहुल गांधी(Rahul Gandhi) डिलीवरी पार्टनर्स के साथ डोसा खाते हुए दिखे।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Vishakha Singh

न्यूज़ग्राम हिंदी: कर्नाटक में 10 मई को होनेवाले विधानसभा चुनाव(Karnataka Elections) को लेकर तैयारियां तेज़ हैं। ऐसे में सभी पार्टियां पूरे जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगीं हैं। जहां एक तरफ भाजपा के प्रचार के लिए पीएम मोदी रोड शोज़ कर रहे वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी(Rahul Gandhi) डिलीवरी पार्टनर्स के साथ डोसा खाते हुए दिखे।

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में जोमेटो(Zomato), स्विगी(Swiggy) और ब्लिंकिट(Blinkit) जैसे गिग वर्कर्स की समस्याओं को सुना। बेंगलुरु के प्रसिद्ध एयरलाइंस के होटल में बैठ कर उन्होंने डिलीवरी पार्टनर्स से बात चीत की और साथ ही काफी और डोसे का नाश्ता करते हुए दिखे।

उन्होंने डिलीवरी पार्टनर्स से बात करते हुए रोज़गार और काम करने की स्थिति को जाना। बातचीत के दौरान डिलीवरी पार्टनर्स ने अपनी रोज़गार की स्थिति बताई और साथ ही यह भी बताया कि कैसे कम पैसों में वे काम करने को मजबूर हैं। उनके जीवन, काम करने के तरीके और उन्होंने कैसे यह नौकरी हासिल की इन सभी विषयों पर राहुल गांधी ने बात की।

इसके साथ ही उन्होंने ब्लिंकिट, जोमेटो और स्विगी के डिलीवरी पार्टनर्स के मनपसंद खेल और पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में पूछा। प्रदेश में रोज़गार की स्थिति के बारे में उनसे बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने मसाला डोसा और कॉफी का नाश्ता किया।

कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि राहुल गांधी ने आज जोमेटो, स्विगी और ब्लिंक इट के डिलीवरी पार्टनर्स के साथ मसाला डोसा और कॉफी का नाश्ता करते हुए रोज़गार की हालत का जायज़ा लिया। उन्होंने कर्मचारियों के जीवन और उनको मिल रही बुनियादी सुविधाओं के ऊपर भी बातचीत की।

इसके बाद राहुल गांधी अपने होटल तक पहुंचने के लिए दो पहिया की सवारी करते हुए भी दिखे। इसे देखते हुए भाजपा ने राहुल गांधी पर कटाक्ष किया। भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी ऐसा रोड शो जानबूझ कर कररहे हैं जिससे कि वह ज़्यादा से ज़्यादा अल्पसंख्यकों के इलाके में घूम पाए। 10 मई को होनेवाले विधानसभा के चुनाव के नतीजे 13 मई को आयेंगे, ऐसे में प्रचार के अंतिम दिन पार्टियों ने पूरा दम लगाया।

VS

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी