कर्नाटक के नवविवाहित जोड़े की सड़क हादसे में मौत

 

IANS

कर्नाटक

कर्नाटक के नवविवाहित जोड़े की सड़क हादसे में मौत

कर्नाटक(Karnataka) के एक तीर्थस्थल पर जाकर घर लौट रहे महाराष्ट्र के एक नवविवाहित जोड़े की शनिवार को दक्षिणी राज्य के बेलगावी जिले में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: कर्नाटक(Karnataka) के एक तीर्थस्थल पर जाकर घर लौट रहे महाराष्ट्र के एक नवविवाहित जोड़े की शनिवार को दक्षिणी राज्य के बेलगावी जिले में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना मुदालगी तालुक के पास हालुरु गांव में हुई।

मृतकों की पहचान इंद्रजीत मोहन दममनगी (27) और कल्याणी इंद्रजीत दममानगी (24) के रूप में हुई है।



पुलिस के मुताबिक, उनकी शादी को 10 दिन हुए थे और वे महाराष्ट्र के रहने वाले थे।

वे बादामी के बनशंकरी मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे। हादसा स्टेट हाइवे पर निप्पानी और मुधोल के बीच हुआ।

दंपति एक कार में यात्रा कर रहे थे और एक टैंकर वाहन से टकरा गया था।

--आईएएनएस/VS

युसूफ हुसैन : वह अभिनेता जिसने अपनी बचत से बचा लिया था हंसल मेहता का करियर

पर्दे पर हिट रही इन फिल्मों को रिलीज से पहले झेलना पड़ा विवाद, टाइटल की वजह से हुआ विरोध

केदारनाथ मंदिर का इतिहास: भगवान शिव के स्वयंभू शिवलिंग और पावन धरा की रचना की कहानी !

घोटालों का बादशाह बना मेडिकल दुनिया का सरताज - डॉ. केतन देसाई की हैरान कर देने वाली वापसी !

पीसीओडी: महिलाओं को होने वाली PCOD की समस्या है गंभीर यहाँ जानिए लक्षण और समाधान!