रामनवमी पर इंदौर में बड़ा हादसा, मंदिर की बावड़ी छत धंसने से 11 लोगों की मौत

(IANS)

 

रस्सियों की मदद से बाहर निकालने का प्रयास जारी है

मध्‍य प्रदेश

रामनवमी पर इंदौर में बड़ा हादसा, मंदिर की बावड़ी छत धंसने से 11 लोगों की मौत

हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला और राहत बचाव दल मौके पर पहुंचा जो लोग बावड़ी में गिरे हैं, उन्हें रस्सियों की मदद से बाहर निकालने का प्रयास जारी है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: रामनवमी (Ramnavami) के मौके पर इंदौर (Indore) में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मंदिर की बागड़ी की छत धसने से 11 लोगों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार बिलेश्वर महादेव मंदिर (Bileshwar Mahadev temple) में रामनवमी के मौके पर बड़ी संख्या में लोग बावड़ी की छत पर बैठकर हवन पूजन आदि कर रहे थे। अचानक बावड़ी की छत धस गई और वहां मौजूद लोग नीचे गिर गए।

हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला और राहत बचाव दल मौके पर पहुंचा जो लोग बावड़ी में गिरे हैं, उन्हें रस्सियों की मदद से बाहर निकालने का प्रयास जारी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh chauhan) ने इंदौर में पुरानी निजी बावड़ी के धंस जाने से 11 व्यक्तियों की असामयिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि है यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। अनेक प्रयासों के बाद 11 नागरिकों को बचाया नहीं जा सका। घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं। सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि घटना में दिवंगत लोगों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपए की राहत राशि प्रदान की जाएगी। घायलों के नि: शुल्क उपचार के साथ 50 हजार राशि प्रदान की जाएगी।

--आईएएनएस/PT

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।