रामनवमी पर इंदौर में बड़ा हादसा, मंदिर की बावड़ी छत धंसने से 11 लोगों की मौत

(IANS)

 

रस्सियों की मदद से बाहर निकालने का प्रयास जारी है

मध्‍य प्रदेश

रामनवमी पर इंदौर में बड़ा हादसा, मंदिर की बावड़ी छत धंसने से 11 लोगों की मौत

हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला और राहत बचाव दल मौके पर पहुंचा जो लोग बावड़ी में गिरे हैं, उन्हें रस्सियों की मदद से बाहर निकालने का प्रयास जारी है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: रामनवमी (Ramnavami) के मौके पर इंदौर (Indore) में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां मंदिर की बागड़ी की छत धसने से 11 लोगों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार बिलेश्वर महादेव मंदिर (Bileshwar Mahadev temple) में रामनवमी के मौके पर बड़ी संख्या में लोग बावड़ी की छत पर बैठकर हवन पूजन आदि कर रहे थे। अचानक बावड़ी की छत धस गई और वहां मौजूद लोग नीचे गिर गए।

हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला और राहत बचाव दल मौके पर पहुंचा जो लोग बावड़ी में गिरे हैं, उन्हें रस्सियों की मदद से बाहर निकालने का प्रयास जारी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh chauhan) ने इंदौर में पुरानी निजी बावड़ी के धंस जाने से 11 व्यक्तियों की असामयिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि है यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। अनेक प्रयासों के बाद 11 नागरिकों को बचाया नहीं जा सका। घटना की जांच के निर्देश दिए गए हैं। सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि घटना में दिवंगत लोगों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपए की राहत राशि प्रदान की जाएगी। घायलों के नि: शुल्क उपचार के साथ 50 हजार राशि प्रदान की जाएगी।

--आईएएनएस/PT

1983 वर्ल्ड कप : जब भारतीय टीम ने दुनिया को दिखाया जीत का असली मतलब

चार दशक बाद आया फैसला, जब आरोपी हो चुका 90 साल का!

नवाब सैफ की विरासत पर खतरा: 15,000 करोड़ की जायदाद पर कानूनी घमासान

शांति और अहिंसा के प्रतीक, फिर भी नोबेल से वंचित! आखिर क्यों नहीं मिला गांधी जी को नोबेल पुरस्कार?

295 पर भी छक्का मारने वाला शेर और निडर बल्लेबाज़ी की मिसाल – सहवाग