प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर को स्वच्छता के साथ स्वाद की भी राजधानी बताया (Newsgram)

 

प्रवासी भारतीय सम्मेलन 

मध्‍य प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर को स्वच्छता के साथ स्वाद की भी राजधानी बताया

इंदौर एक शहर है, मगर मैं कहता हूं कि इंदौर एक 'दौर' है जो समय से आगे चलता है, अपनी विरासत को लेकर चलता है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इंदौर (Indore) में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में कहा कि इंदौर स्वच्छता के साथ स्वाद की भी राजधानी है। प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और इंदौर की समृद्धि की चर्चा की और यहां की खूबियों के बारे में बताया। साथ ही कहा कि लोग कहते है कि इंदौर एक शहर है, मगर मैं कहता हूं कि इंदौर एक 'दौर' है जो समय से आगे चलता है, अपनी विरासत को लेकर चलता है। इंदौर स्वच्छता के साथ स्वाद की भी राजधानी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने यहां के सराफा बाजार और छप्पन दुकान का भी जिक्र किया। इसके अलावा यहां के पोहा, साबूदाने खिचड़ी, शिकंजी की भी चर्चा की और कहा कि खान पान के मामले में इंदौर लाजवाब है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से इंदौर पहुंचे। हवाई अड्डे पर राज्यपाल मांगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) , प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनका स्वागत किया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी इंदौर में ब्रिलिएन्ट कन्वेन्शन सेन्टर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल होकर दोपहर दो बजकर 35 मिनट पर विमानतल से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे। सम्मेलन के गुयाना गणराज्य के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली मुख्य अतिथि और सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चन्द्रिका प्रसाद संतोखी विशेष अतिथि होंगे।

इंदौर स्वाद की राजधानी 

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर,

राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन, केन्द्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह शामिल होंगे।

आईएएनएस/PT

7 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

'दिल पे मत ले यार' की असफलता ने दिवालिया बना दिया था : हंसल मेहता

बिग बॉस19 : अपनी ब्रेकअप स्टोरी से प्रेरित होकर अमाल ने बनाया था 'रोके ना रुके' गाना

मनीष मल्होत्रा की 'गुस्ताख इश्क' का नया गाना 'आप इस धूप में' मंगलवार को होगी रिलीज

भैंस चराने वाली यूपीएससी कैंडिडेट, आईएएस सी वनमथी की मोटिवेशनल स्टोरी!