'The Kerala Story' देखकर युवती को हुआ एहसास, दर्ज कराया रेप और धर्मांतरण का केस (IANS)

 

'The Kerala Story'(सुदीप्तो सेन)

मध्‍य प्रदेश

'The Kerala Story' देखकर युवती को हुआ एहसास, दर्ज कराया रेप और धर्मांतरण का केस

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के खजराना की एक युवती ने फिल्म देखकर मोहम्मद फैजान नाम के युवक के खिलाफ रेप और धर्मांतरण का मामला दर्ज कराया।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Vishakha Singh

न्यूज़ग्राम हिंदी: फिल्म 'The Kerala Story' ने बॉक्स ऑफिस में कमाल दिखाने के साथ ही देशभर में वाह वाही बटोरी। यही कारण है कि फिल्म को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के खजराना की एक युवती ने फिल्म देखकर मोहम्मद फैजान नाम के युवक के खिलाफ रेप और धर्मांतरण का मामला दर्ज कराया।

युवती के अनुसार यह फिल्म देखने के बाद उसे एहसास हुआ कि उसके साथ भी ऐसा हो रहा है। हिम्मत बटोर उसने युवक के खिलाफ FIR दर्ज कराई। आरोप है कि मोहम्मद फैजान नाम के युवक ने खुद को हिंदू बताकर लड़की को प्रेम के जाल में फंसाया, बाद में उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और धर्म परिवर्तन के लिए पीटता रहा।

पुलिस को बताते हुए युवती ने कहा कि वह जब कोचिंग जाती थी तब उसकी मुलाकात युवक से हुई। खुद को हिंदू बताकर युवक ने उससे बात चीत शुरू की। धीरे धीरे प्रेम के जाल में फंसने के बाद युवती को पता चला कि उसका असली नाम मोहम्मद फैजान था। प्रेम के चक्कर में पड़ चुकी लड़की के अनुसार सच्चाई जानने के बाद भी उसने घर छोड़ दिया। दूर किराए का कमरे लेकर वह युवक के साथ रहने लगी। युवक ने शादी के वादे पर लड़की को साथ रहने के लिए तैयार किया।

युवती का कहना है कि इस दौरान फैजान ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और धर्म परिवर्तन की बात कही। मना करने के बाद युवक ने उसके साथ मार पीट की। युवती ने जब छोड़कर जाने की बात कही तो फैजान ने उसकी मां और भाई को जान से मारने की धमकी दी। इस फिल्म को देखने के बाद पीड़िता में हिम्मत आई और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज की।

पीड़िता एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती थी और युवक 12वी पास था। मामले की जानकारी होते ही थाना प्रभारी ने फैजान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर उसे धर्मांतरण के लिए मजबूर किया और ना मानने पर अत्याचार किया। युवती ने हिम्मत जुटाकर पुलिस में शिकायत की और अब फैजान पुलिस हिरासत में है।

VS

7 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

'दिल पे मत ले यार' की असफलता ने दिवालिया बना दिया था : हंसल मेहता

बिग बॉस19 : अपनी ब्रेकअप स्टोरी से प्रेरित होकर अमाल ने बनाया था 'रोके ना रुके' गाना

मनीष मल्होत्रा की 'गुस्ताख इश्क' का नया गाना 'आप इस धूप में' मंगलवार को होगी रिलीज

भैंस चराने वाली यूपीएससी कैंडिडेट, आईएएस सी वनमथी की मोटिवेशनल स्टोरी!