न्यूज़ग्राम हिंदी: लखनऊ (Lucknow) से सूरत (Surat) जा रही एक महिला से कुछ मनचलों ने ट्रेन में छेड़छाड़ की। जब उसने विरोध किया तो मनचलों ने उस महिला और उसके रिश्तेदार को ट्रेन से फेंक दिया। दोनों घायल हुए और उनका अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड (Jharkhand) की रहने वाली महिला सूरत एक्सप्रेस (Surat Express) से अपने रिश्तेदार के साथ सूरत जा रही थी। वह ट्रेन के जनरल कोच में यात्रा कर रही थी। इसी दौरान कुछ युवक उसके सामने आए और फोटो खींचने के साथ अभद्रता करने लगे। जब महिला और उसके रिश्तेदार ने विरोध किया तो मनचलों ने उनकी पिटाई कर दी।
पुलिस ने बताया कि जब ट्रेन ग्वालियर (Gwalior) स्टेशन से आगे बढ़ी तभी यह वारदात हुई। उसके बाद मनचलों ने उस महिला के साथ उसके रिश्तेदार को ट्रेन से नीचे धक्का दे दिया, जिससे वह गिर गए और घायल होने के साथ बेहोश भी हो गए। सुबह लाइन मैन (Line Man) ने दोनों को घायल अवस्था में देखा और जयारोग्य चिकित्सालय (Jayarogya Hospital) उपचार के लिए भेजा गया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
महिला ने होश आने पर बताया कि ट्रेन मुजफ्फरनगर (Muzzafarnagar) से चलकर लखनऊ होते हुए ग्वालियर पहुंची। ग्वालियर स्टेशन में सामने आकर कुछ युवक बैठ गए जो नशे में थे, उसके बाद उन्होंने अभद्रता की और बाद में ट्रेन से फेंक दिया। इस घटना के बाद यह सवाल उठता है कि क्या महिलाएं अब कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं?
--आईएएनएस/PT