<div class="paragraphs"><p>बैंक ऑफ महाराष्ट्र का  सफाई कर्मचारी 58.95 लाख रुपए के फ्रॉड में गिरफ्तार (Wikimedia Commons)</p></div>

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का सफाई कर्मचारी 58.95 लाख रुपए के फ्रॉड में गिरफ्तार (Wikimedia Commons)

 

बैंक ऑफ महाराष्ट्र

महाराष्‍ट्र

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का सफाई कर्मचारी 58.95 लाख रुपए के फ्रॉड में गिरफ्तार

न्यूज़ग्राम डेस्क, Vishakha Singh

न्यूज़ग्राम हिंदी: यह घटना नागपुर के सक्करदरा बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र(Bank of Maharashtra), न्यू सुभेदार शाखा की है। नागपुर के बैंक ऑफ महाराष्ट्र में काम करने वाले 30 वर्षीय सफाई कर्मचारी विपिन कश्यप को सक्करदारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विपिन के ऊपर बैंक के कर्मचारियों के 58.95 लाख रुपए के फ्रॉड का इल्ज़ाम लगा है।

विपिन अक्सर बैंक में खाता खुलवाने वाले लोगों की फॉर्म भरने में मदद करता था। लोग उसे बैंक का ही कर्मचारी मानने लगे थें। इसी बीच उसने लोगों का भरोसा जीत उन्हें सावधि जमा योजना में निवेश करने के लिए उकसाया। 18 नवंबर 2021 से लेकर 17 दिसंबर 2022 तक के बीच में उसने लोगों से हस्ताक्षर करा कर पैसे जमा कराये।बैंक मैनेजर पीयूष भागीरथराम धोटे ने बताया कि खाताधारों द्वारा कंप्लेन करने के बाद यह बात सामने आई। लोगों के हस्ताक्षर लेकर वह उनके पैसे जमा करता था। कुछ समय बाद RTGS के जरिये वह अपने जान पहचान के लोगों के खाते में यह रकाम ट्रान्सफर कर देता था। उसके परिचित इस राशि को नकदी के रूप में निकाल कर बाद में उसे दे देते थें।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र का सफाई कर्मचारी 58.95 लाख रुपए के फ्रॉड में गिरफ्तार (Wikimedia Commons)

पुलिस की पूछताछ से पता चला कि उसने खाताधारकों  को  सावधि योजना का फर्जी प्रमाण पत्र भी दिया था। अपने साथियों के साथ मिलकर कुल 20 लोगों से उसने 58.95 लाख पैसे लिए और बाद में उसे धीरे धीरे कर के खाते से निकाले।

आईपीसी की धारा 420,467,468 और 471 के तहत पुलिस ने विपिन पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

VS

बहरामपुर सीट के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट ने इलेक्शन कमीशन से किया चुनाव स्थगित करने की अपील

गर्मी में घूमने के लिए शिलांग है एक अच्छा विकल्प, इस समय यहां रहता है शानदार मौसम

किस आधार पर नामांकन पत्र को किया जाता है रद्द ? जानिए क्या है प्रस्तावक की भूमिका

क्या आप जानते हैं धरती पर कहां से आया सोना? इतिहास के जरिए जानें इसकी दिलचस्प कहानी

नौतपा के 9 दिनों में सूर्य के प्रचण्ड ताप से होगा सबका हाल बेहाल