Metro का यात्रियों को तोहफा शुरु किया प्रीपेड ट्रिप पास

(IANS)

 

महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड

महाराष्‍ट्र

Metro का यात्रियों को तोहफा शुरु किया प्रीपेड ट्रिप पास

उक्त छूट की वैधता 30 दिनों की अवधि तक सीमित है और इसका शुल्क 'मुंबई 1' कार्ड के माध्यम से प्रीपेड रूप में लिया जाएगा।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: मुंबई मेट्रो (Mumbai Metro) की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एमएमएमओसीएल) ने गुरुवार को विभिन्न श्रेणियों के यात्रियों के लिए विशेष प्रीपेड ट्रिप पास की घोषणा की। एमएमएमओसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एसवीआर श्रीनिवास ने कहा कि 'मुंबई 1' नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का उपयोग करके मुंबई मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष छूट देने का फैसला किया है। इसके अनुसार 30 दिन की अवधि में 45 बार मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों को 15 प्रतिशत और 60 बार यात्रा करने वाले यात्रियों को 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उक्त छूट की वैधता 30 दिनों की अवधि तक सीमित है और इसका शुल्क 'मुंबई 1' कार्ड के माध्यम से प्रीपेड रूप में लिया जाएगा।

श्रीनिवास ने कहा कि इसके साथ ही मुंबई मेट्रो के माध्यम से मुंबई में विभिन्न स्थानों पर जाने वाले मेट्रो यात्रियों के लिए 'अनलिमिटेड ट्रिप पास (Unlimited trip pass)' की विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस हिसाब से दैनिक असीमित यात्रा पास का शुल्क 80 रुपये होगा और 3 दिन के अनलिमिटेड ट्रिप पास का शुल्क 200 रुपये होगा और यह पर्यटकों के लिए वरदान होगा।

ये पास टिकट प्रक्रिया को आसान बनाने, समय बचाने, भीड़ कम करने और यात्रियों को छूट के साथ लाभान्वित करने में मदद करेंगे। उन्होंने लोगों से 'मुंबई 1' नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड लेने का भी आग्रह किया, जो मुंबई मेट्रो के टिकट और कस्टमर केयर काउंटर पर जारी और रिचार्ज किया जाता है, जिसका उपयोग बीईएसटी बस यात्रा या रिटेल स्टोर पर भी किया जा सकता है।

--आईएएनएस/PT

‘बर्दाश्त नहीं करेंगे’, बीड़ी विवाद पर बोले कांग्रेस सांसद नसीर हुसैन

जम्मू: सुनील शर्मा ने अखनूर में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया, राहत और पुनर्वास का भरोसा दिया

विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के बयान पर नहीं दिया जवाब, कहा- कोई टिप्पणी नहीं

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे हुए रामभक्ति में लीन, अयोध्या मंदिर में बिताए पौने दो घंटे

ट्रंप ने बयां किया भारत और रूस को खोने का दर्द, चीन पर साधा निशाना