मणिपुर से लौटे छात्रों ने बताया कैसे वो डर के साये में रहे

Wikimedia Commons

 

Manipur

मणिपुर

मणिपुर से लौटे छात्रों ने बताया कैसे वो डर के साये में रहे

इंदौर का कर्ण कुंटे नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (Karn Kunte National Sports University) में पढ़ता है, यह यूनिवर्सिटी इंफाल में स्थित है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: मणिपुर (Manipur) में विभिन्न पाठ्यक्रमों में पढ़ाई कर रहे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 24 बच्चे सुरक्षित लौट आए हैं, मगर इन बच्चों ने जो दास्तान सुनाई है, वह परेशान कर देने वाली है, क्योंकि उनके कई दिन दहशत के साये में बीते। राज्य सरकार की मदद से 24 छात्र इंफाल (Imphal) से कोलकाता (Kolkata) और फिर वहां से इंदौर (Indore) पहुंचे। उसके बाद इन छात्रों की अपने-अपने घर वापसी हुई। इंदौर पहुंचे छात्रों की आंखों में दहशत साफ पढ़ी जा सकती थी।

इंदौर का कर्ण कुंटे नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (Karn Kunte National Sports University) में पढ़ता है, यह यूनिवर्सिटी इंफाल में स्थित है। कर्ण की मां ने बताया है कि बेटे ने उन्हें बताया कि कैंपस में हॉस्टल के पीछे एक तालाब है, जिसमें फायरिंग हो रही थी और विस्फोट भी हुए, हमें अंधेरे में रहने को कहा गया। कोई भी लाइट नहीं जला सकता था। वाईफाई भी बंद हो गया था तीन दिन तक हमें कमरे से बाहर नहीं आने दिया गया।

धार के धामनोद में रहने वाले नंदकिशोर इंफाल में बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहे हैं और उन्होंने इंदौर में बताया कि "मैं कैंपस में था तो वहां तो कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बाहर सब बंद था, आगजनी भी हो रही थी। मन में थोड़ी दहशत थी, क्योंकि पहले ऐसा कभी देखा नहीं था।"

मणिपुर से लौटे 24 छात्रों में से तीन छात्र इंदौर के एक भोपाल (Bhopal) का और 16 जिलों के एक-एक छात्र हैं। यह सभी सरकार की मदद से वापस अपने घर तक पहुंचे।

--आईएएनएस/PT

लड़कियों का विरासत अधिकार: समानता का सपना

पहलगाम हमले से सियासी भूचाल : शिमला समझौता निलंबित, इंदिरा गांधी की ‘दुर्गा छवि’ दोबारा चर्चा में

1952 से अब तक: भारत की वो महिलाएँ जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!