<div class="paragraphs"><p>मणिपुर से लौटे छात्रों ने बताया कैसे वो डर के साये&nbsp;में&nbsp;रहे</p><p> Wikimedia Commons </p></div>

मणिपुर से लौटे छात्रों ने बताया कैसे वो डर के साये में रहे

Wikimedia Commons

 

Manipur

मणिपुर

मणिपुर से लौटे छात्रों ने बताया कैसे वो डर के साये में रहे

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: मणिपुर (Manipur) में विभिन्न पाठ्यक्रमों में पढ़ाई कर रहे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 24 बच्चे सुरक्षित लौट आए हैं, मगर इन बच्चों ने जो दास्तान सुनाई है, वह परेशान कर देने वाली है, क्योंकि उनके कई दिन दहशत के साये में बीते। राज्य सरकार की मदद से 24 छात्र इंफाल (Imphal) से कोलकाता (Kolkata) और फिर वहां से इंदौर (Indore) पहुंचे। उसके बाद इन छात्रों की अपने-अपने घर वापसी हुई। इंदौर पहुंचे छात्रों की आंखों में दहशत साफ पढ़ी जा सकती थी।

इंदौर का कर्ण कुंटे नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (Karn Kunte National Sports University) में पढ़ता है, यह यूनिवर्सिटी इंफाल में स्थित है। कर्ण की मां ने बताया है कि बेटे ने उन्हें बताया कि कैंपस में हॉस्टल के पीछे एक तालाब है, जिसमें फायरिंग हो रही थी और विस्फोट भी हुए, हमें अंधेरे में रहने को कहा गया। कोई भी लाइट नहीं जला सकता था। वाईफाई भी बंद हो गया था तीन दिन तक हमें कमरे से बाहर नहीं आने दिया गया।

धार के धामनोद में रहने वाले नंदकिशोर इंफाल में बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहे हैं और उन्होंने इंदौर में बताया कि "मैं कैंपस में था तो वहां तो कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बाहर सब बंद था, आगजनी भी हो रही थी। मन में थोड़ी दहशत थी, क्योंकि पहले ऐसा कभी देखा नहीं था।"

मणिपुर से लौटे 24 छात्रों में से तीन छात्र इंदौर के एक भोपाल (Bhopal) का और 16 जिलों के एक-एक छात्र हैं। यह सभी सरकार की मदद से वापस अपने घर तक पहुंचे।

--आईएएनएस/PT

अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर भारत के इन मंदिरों में जरूर करें दर्शन

विशेष काम के लिए बाहर जाने से पहले क्यों खाते हैं दही शक्कर? जानिए इसका वैज्ञानिक कारण

प्लास्टिक प्रदूषण से मिलेगा छुटकारा, वैज्ञानिकों ने बनाया खुद ही नष्ट हो जाने वाला प्लास्टिक

दूध में मिलाया जा रहा है ऑक्सोटोसिन, हाईकोर्ट ने डेयरी कॉलोनी को लगाई फटकार

असम में रहने वाले ये लोग नहीं दे सकते हैं वोट, जानिए क्या है वजह