<div class="paragraphs"><p>ओडिशा में 18हज़ार लोगों के पास है शस्त्र लाइसेंस(IANS)</p></div>

ओडिशा में 18हज़ार लोगों के पास है शस्त्र लाइसेंस(IANS)

 
ओडिशा

ओडिशा में 18हज़ार लोगों के पास है शस्त्र लाइसेंस

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: ओडिशा(Oidsha) में कम से कम 18,268 व्यक्तियों को शस्त्र लाइसेंस(Weapon's License) जारी किए गए हैं, जिनमें से सबसे अधिक- 1,327- खनिज संपन्न क्योंझर जिले के हैं। इसकी जानकारी सोमवार को ओडिशा विधानसभा में गृह राज्य मंत्री तुषारकांति बेहरा ने दी। कांग्रेस विधायक ताराप्रसाद बाहिनीपति के एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर व्यक्तिगत सुरक्षा, खेलकूद एवं लक्ष्य साधना तथा बैंक सम्पत्ति की सुरक्षा हेतु जिला कलेक्टर द्वारा शस्त्र अनुज्ञप्ति जारी की जाती है।



बेहरा ने कहा कि अंगुल के औद्योगिक शहर में 1,203 शस्त्र लाइसेंस जारी किए गए हैं, इसके बाद बालासोर (1,155), ढेंकनाल (1,126) और कालाहंडिया (999) हैं। जबकि कटक और भुवनेश्वर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में ऐसे 325 लाइसेंस जारी किए गए, जबकि रायगढ़ जिले में 75 लाइसेंस जारी किए गए। आदिवासी बहुल मल्कानगिरी जिले में केवल 11 लोगों को शस्त्र लाइसेंस जारी किए गए हैं।

--आईएएनएस/VS

बंबी बाल्टी जंगल में लगे भीषण आग को बुझाने में है मददगार, जानिए और क्या है इसकी खासियत

अरब में बन गया एक नया धर्म, जानें आखिर किस आधार पर बनाया जाता है धर्म?

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर बाल गोपाल का आशीर्वाद पाने के लिए इस प्रकार करें पूजा

यदि चुनाव के दौरान ही किसी प्रत्याशी की हो जाए मौत, तब क्या होगा इसके बाद?

भारत के एक गांव को कहा जाता है धरती का चांद, यहां की खूबसूरती है स्वर्ग के समान