ओडिशा तीन दिवसीय स्किल कॉन्क्लेव 2023 का आयोजन करेगी(IANS)

 
ओडिशा

ओडिशा तीन दिवसीय स्किल कॉन्क्लेव 2023 का आयोजन करेगी

ओडिशा(Odisha) सरकार 20 अप्रैल से यहां कलिंगा स्टेडियम में तीन दिवसीय ओडिशा स्किल कॉन्क्लेव 2023 का आयोजन करने जा रही है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: ओडिशा(Odisha) सरकार 20 अप्रैल से यहां कलिंगा स्टेडियम में तीन दिवसीय ओडिशा स्किल कॉन्क्लेव 2023 का आयोजन करने जा रही है। कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा (एसडी एंड टीई) मंत्री प्रीतिरंजन घराई ने कहा कि राज्य के युवाओं को न केवल देश में, बल्कि विदेशों में भी कुशल और रोजगारपरक बनाने के लिए 'स्किल-इन-ओडिशा' ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार 'नई दुनिया के लिए कौशल' विषय के साथ कॉन्क्लेव का आयोजन कर रही है।

उन्होंने कहा कि ओडिशा में इस तरह का आयोजन करने वाला यह भारत में अपनी तरह का पहला आयोजन है।

घराई ने कहा कि राज्य की इस महत्वाकांक्षी दृष्टि और सभी हितधारकों के अथक प्रयासों ने 'ओडिशा में कुशल' प्रशिक्षु को विश्व कौशल प्रतियोगिता, 2019 में भारत से पहला स्वर्ण पदक जीतने में सक्षम बनाया है।



उन्होंने कहा, इस सम्मेलन के माध्यम से सरकार उद्योग, शिक्षाविदों, प्रशिक्षण भागीदारों, क्षेत्र कौशल परिषदों, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, देश के विशिष्ट प्रतिनिधियों और राज्यों के कौशल राजदूतों के प्रतिनिधियों के साथ जुड़ने का प्रयास करती है।

मंत्री ने कहा कि यह ओडिशा को नई दुनिया के लिए एक कुशल कार्यबल हब के रूप में विकसित करने के लिए विचार-विमर्श करने, आम सहमति बनाने और भविष्य की कार्रवाई के लिए एक रोड मैप विकसित करने का एक उपयुक्त मंच है।

कॉन्क्लेव कौशल, अनुकूल माहौल और क्षेत्रों में विशाल मौजूदा और उभरते अवसरों में ओडिशा की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा।

--आईएएनएस/VS

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!

धोखा, दर्द और हिम्मत : जीबी रोड (GB Road) से बचाई गई एक अफगान छात्रा की कहानी