चेन्नई एयरपोर्ट पर महिला को 22 सांपों के साथ पकड़ा गया(IANS)

 
पुडुचेरी

चेन्नई एयरपोर्ट पर महिला को 22 सांपों के साथ पकड़ा गया

सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक महिला को चेन्नई हवाईअड्डे(Chennai Airport) पर विभिन्न प्रजातियों के 22 सांपों के साथ गिरफ्तार किया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक महिला को चेन्नई हवाईअड्डे(Chennai Airport) पर विभिन्न प्रजातियों के 22 सांपों के साथ गिरफ्तार किया है। महिला 28 अप्रैल को कुआलालंपुर से फ्लाइट नंबर एके13 से चेन्नई एयरपोर्ट पहुंची। कस्टम अधिकारियों ने संदेह के आधार पर उसे पकड़ा।



एक अधिकारी ने कहा, "उसके सामान की जांच करने पर एक गिरगिट के साथ विभिन्न प्रजातियों के 22 सांप पाए गए। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के साथ सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सरीसृप जीवों को जब्त कर लिया गया।"

महिला को शनिवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

--आईएएनएस/VS

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी