चेन्नई एयरपोर्ट पर महिला को 22 सांपों के साथ पकड़ा गया(IANS)

 
पुडुचेरी

चेन्नई एयरपोर्ट पर महिला को 22 सांपों के साथ पकड़ा गया

सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक महिला को चेन्नई हवाईअड्डे(Chennai Airport) पर विभिन्न प्रजातियों के 22 सांपों के साथ गिरफ्तार किया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक महिला को चेन्नई हवाईअड्डे(Chennai Airport) पर विभिन्न प्रजातियों के 22 सांपों के साथ गिरफ्तार किया है। महिला 28 अप्रैल को कुआलालंपुर से फ्लाइट नंबर एके13 से चेन्नई एयरपोर्ट पहुंची। कस्टम अधिकारियों ने संदेह के आधार पर उसे पकड़ा।



एक अधिकारी ने कहा, "उसके सामान की जांच करने पर एक गिरगिट के साथ विभिन्न प्रजातियों के 22 सांप पाए गए। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के साथ सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सरीसृप जीवों को जब्त कर लिया गया।"

महिला को शनिवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

--आईएएनएस/VS

7 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

'दिल पे मत ले यार' की असफलता ने दिवालिया बना दिया था : हंसल मेहता

बिग बॉस19 : अपनी ब्रेकअप स्टोरी से प्रेरित होकर अमाल ने बनाया था 'रोके ना रुके' गाना

मनीष मल्होत्रा की 'गुस्ताख इश्क' का नया गाना 'आप इस धूप में' मंगलवार को होगी रिलीज

भैंस चराने वाली यूपीएससी कैंडिडेट, आईएएस सी वनमथी की मोटिवेशनल स्टोरी!