NEET Result : देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (नीट) यूजी 2024 का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी कर दिया गया। (Wikimedia Commons) 
राजस्‍थान

नीट के रिजल्ट में एक ही संस्था के 26 छात्रों को मिला आल इंडिया रैंक - 1

एनटीए की ओर से 67 स्टूडेंट्स को आल इंडिया रैंक-1 दी गई है। इन सभी बच्चों ने 720 अंक प्राप्त किए हैं। काउंसलिंग के आधार पर इन 67 स्टूडेंट्स में एलन के स्टूडेंट वेद शिंदे ने आल इंडिया टॉप किया है। इन परिणामों में एलन के 26 स्टूडेंट्स को आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त हुई है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

NEET Result : देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (नीट) यूजी 2024 का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी कर दिया गया। इस बार हैरान कर देने वाले परिणामों में एजुकेशन सिटी कोटा की एलन के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। एलन के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने कहा कि एनटीए की ओर से 67 स्टूडेंट्स को आल इंडिया रैंक-1 दी गई है। इन सभी बच्चों ने 720 अंक प्राप्त किए हैं। काउंसलिंग के आधार पर इन 67 स्टूडेंट्स में एलन के स्टूडेंट वेद शिंदे ने आल इंडिया टॉप किया है। इन परिणामों में एलन के 26 स्टूडेंट्स को आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त हुई है।

काउंसलिंग के आधार पर इन 67 स्टूडेंट्स में एलन के स्टूडेंट वेद शिंदे ने आल इंडिया टॉप किया है। इन परिणामों में एलन के 26 स्टूडेंट्स को आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त हुई है। (Wikimedia Commons)

टॉप 100 में से 40 स्टूडेंट्स हैं एलन के

26 स्टूडेंट्स में से 17 क्लासरूम और 9 स्टूडेंट्स डिस्टेंस लर्निंग से हैं। इन 17 एलन क्लासरूम स्टूडेंट्स में वेद शिंदे, माजिन मंसूर, रूपायन मंडल, प्राचिता, खुशबू, शैलजा, दिव्यांश, शशांक शर्मा, आर्यन शर्मा, कहकशा परवीन, कृष्णमूर्ति पंकज सिवाल, वेद पटेल, माने नेहा कुलदीप, रितिक राज, तेजस सिंह, अभिनव किसना और जाह्नवी शामिल हैं। इसके अलावा तथागत अवतार, अंजलि, आदर्श सिंह, अर्गदीप दत्ता, इशा कोठारी, उम्यमा, मानव प्रया, दर्श पगधर, शिखिन गोयल ने एलन से डिस्टेंस लर्निंग से जुड़कर आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की। इसके साथ ही टॉप 100 में 40 स्टूडेंट्स एलन से हैं, जिसमें 28 क्लासरूम और 12 डिस्टेंट शिक्षा से एलन से जुड़े हुए हैं।

वेद ने हासिल किया परफेक्ट स्कोर

नागपुर के रहने वाले निवासी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2024 में 720 में से 720 परफेक्ट स्कोर हासिल कर ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त की है। वेद के माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं, इसलिए वेद भी शुरू से डॉक्टर ही बनना चाहता था। वेद ने बताया कि एलन में नेशनल लेवल का कॉम्पिटिशन मिलता है। जिससे हम एक-दूसरे से स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं। पढ़ाई से बोर्ड परीक्षा में भी खूब मदद मिली, यही कारण है कि दोनों जगह उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया। इस साल 12वीं कक्षा 95.6 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है तथा 10वीं कक्षा में भी उन्होंने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।