न्यूज़ग्राम हिंदी: आज सुबह राजस्थान के सूरतगढ़ में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में वायुसेना का विमान MIG 21 दुर्घटनाग्रस्त हो कर गिर गया जिसमे 3 लोगों की मौत हो गई। हालांकि विमान के दोनों पायलट ने खुद को इजेक्ट कर लिया।
आपको बता दें कि सूरतगढ़ से उड़ान भरने वाला यह विमान बहलोलनगर में आकर क्रैश हो गया। विमान उस इलाके के एक घर पर गिरा जिसके कारण 3 लोगों की मौत हो गई। घटना का पता चलते ही भीड़ इकट्ठा हो गई और मौके पर हनुमानगढ़ के एसपी सुधीर चौधरी भी पहुंच गए।
इस घटना की जानकारी देते हुए वायुसेना ने बताया कि आज सुबह प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरने वाला विमान मिग21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में हमारे पायलट सुरक्षित हैं हालांकि तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे की वजह की जांच हो रही है। वहीं दूसरी घटना में जान गवाने वालों के परिवार को 5 लाख मुआवजे का ऐलान किया गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले जनवरी में राजस्थान के भरतपुर में दो भारतीय सेना के लड़ाकू विमान सुखोई एसयू 30 और एक मिराज 2000 ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। इस हादसे में एक पायलट की जान भी चली गई थी। इसके साथ ही पिछले हफ्ते जम्मू कश्मीर में भी भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह हादसा जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में हुआ। कोच्चि में भी ऐसा ही एक और हादसा ट्रेनिंग के दौरान देखने को मिला जब तटरक्षक विमान ने क्रैश लैंडिंग की।
VS