न्यूजग्राम हिंदी: पर्यटक अब गुलाबी नगरी (Pink City) के हवाई नजारे का लुत्फ उठा सकेंगे। शुक्रवार से यहां के विभिन्न पर्यटन स्थलों अरावली के जंगल और आमेर का किला, नाहरगढ़, जयगढ़, जलमहल, हवा महल से हेलीकॉप्टर से दर्शन की सेवा शुरू हो गई है। इस जॉय राइड की कीमत 5000-7000 रुपए है।
यह सुविधा जोधपुर (Jodhpur)और उदयपुर (Udaipur) सहित राज्य के अन्य शहरों में भी उपलब्ध होगी। राजस्थान के धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) योजना बना रहा है।
आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर ने कहा कि जयपुर के बाद उदयपुर में भी हेलीकॉप्टर जॉयराइड शुरू की जाएगी। साथ ही मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष घेरा तैयार किया जा रहा है। इसके तहत श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से खाटूश्याम जी, सालासर हनुमान मंदिर और पुष्कर जा सकेंगे।
इसके बाद रणथंभौर और घाना पक्षी विहार (भरतपुर) सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर हेलीकॉप्टर जॉयराइड शुरू की जाएगी। राठौर ने कहा कि चंबल में क्रूज पर्यटन शुरू करने पर भी विचार चल रहा है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले आरटीडीसी जैसलमेर और अजमेर में हेलीकॉप्टर जॉयराइड भी शुरू कर चुका है। हमें यहां के पर्यटकों से अच्छा रिस्पांस मिला है। जयपुर के बाद प्रदेश के अन्य शहरों में भी इस तरह की सुविधा शुरू की जाएगी। इसमें उदयपुर, सवाई माधोपुर, जोधपुर आदि शामिल हैं।'
जैसलमेर और अजमेर में हेलीकॉप्टर जॉयराइड भी शुरू
(ians)
राजस्थान दिवस की शुरूआत 28, 29 और 30 मार्च को होगी, जहां बड़े पैमाने पर कार्यक्रम होंगे। देश-दुनिया के नामी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। जल्द ही आरटीडीसी भी कलाकारों की जानकारी साझा करेगा। राठौड़ ने बताया कि जयपुर में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी शामिल होंगे।
2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें स्थानीय कलाकार भाग लेंगे। इससे न केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि कलाकारों को एक मंच भी मिलेगा।
--आईएएनएस/PT