Udaipur Most Scenic Road Destination Award: रोड पर ड्राइव करते दौरान आपको जंगल, पहाड़, और झरने देखने को मिलेंगे।(Wikimedia Commons) 
राजस्‍थान

माउंट आबू रोड को मिला मोस्ट सीनिक रोड डेस्टिनेशन का अवार्ड,जानिए क्यों खास है ये रोड

इसमें कोई दोराय नहीं है की घूमने के लिए उदयपुर सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। इसलिए ज्यादातर सैलानी घूमने के लिए झीलों की नगरी उदयपुर को बेझिझक चुनते हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

Udaipur Most Scenic Road Destination Award: झीलों की नगरी उदयपुर ने पर्यटन में अपनी अलग पहचान बनाई है। इसके लिए उदयपुर लगातार कई अवार्ड भी जीते हैं। अब हाल ही में एक निजी संस्थान की तरफ से उदयपुर से माउंट आबू रोड को मोस्ट सीनिक रोड डेस्टिनेशन का अवार्ड दिया है। इस अवॉर्ड को देने का कारण जान कर आपको भी यहां आने की उत्सुकता होगी। दरहसल, इस रोड पर ड्राइव करते हुए वह जगह देखने को मिलेगी, जिनके लिए खास किसी टूरिस्ट प्लेस पर जाने पर मिलती है। रोड पर ड्राइव करते दौरान आपको जंगल, पहाड़, और झरने देखने को मिलेंगे।

इसमें कोई दोराय नहीं है की घूमने के लिए उदयपुर सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। इसलिए ज्यादातर सैलानी घूमने के लिए झीलों की नगरी उदयपुर को बेझिझक चुनते हैं। उदयपुर घूमने वाले पर्यटक इसके साथ ही कुंभलगढ़, नाथद्वारा, जवाई बांध, माउंट आबू को भी अपने पैकेज में जोड़ते हैं क्योंकि ये सभी जगहें बेहद खुदसूरत है।

उदयपुर से माउंट आबू की दूरी करीब 163 किलोमीटर है। (Wikimedia Commons)

कहां है माउंट आबू

मांउट आबू ज्यादा दूरी पर स्थित नहीं है। उदयपुर से माउंट आबू की दूरी करीब 163 किलोमीटर है। यहां जानें के लिए उदयपुर से पिंडवाड़ा हाईवे से जाना होता है। जब इस रोड के सहारे आप जायेंगे और जैसे ही आप चलेंगे तो आपको यहां का मौसम ही बदला बदला सा अनुभव होगा। जब आप पहाड़ों के बीच से गुजराती हुई रोड पर ड्राइव करेंगे, तो यहां से गुजरने वाले लोग और स्थानीय लोग तक कहते हैं कि कुछ कुछ दूरी पर ऐसा लगता है की रोड का अंत आने वाला है परंतु ऐसा नहीं होता है क्योंकि यहां पहाड़ों के बीच से रास्ता गुजरता है। माउंट आबू रोड पहुंचने के बाद माउंट आबू तक जाने के लिए आपको करीब 21 किलोमीटर का घाट सेक्शन आता है।

बारिश में और भी हो जाता है खुबसूरत

जैसे-जैसे आप माउंट आबू के करीब जाते जाएंगे वैसे-जैसे अरावली पर्व श्रृंखला के पहाड़ बड़े दिखते जाएंगे। इनकी ऊंचाई माउंट आबू की तरफ ज्यादा है। साथ ही खाने की बात की तो अंगीनता ढाबे मिलेंगे। जिसमें आपको राजस्थान और गुजराती स्वादिष्ट खाना मिलेगा। सबसे ज्यादा मजा खासकर यहां बारिश के दिनों में होता है। इस मौसम में चारो तरफ हरियाली और सड़क पर गिरते झरने दिखाई देंगे।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।