वसुंधरा राजे जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट के पीड़ितों से मिली (IANS)

 

चांदपोल हनुमान मंदिर

राजस्‍थान

वसुंधरा राजे जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट के पीड़ितों से मिली

उन्होंने कहा, लेकिन अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की सरकार अदालत में मामले को मजबूती से पेश करने में विफल रही और न्याय नहीं दिला सकी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: राजस्थान (Rajasthan) की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने यहां 2008 के सीरियल बम ब्लास्ट (Serial Bomb Blast) के पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। पीड़ित परिवारों से रविवार को मिलने के बाद वह चांदपोल हनुमान मंदिर (Shri Chandpole Hanuman Ji Temple) गई, जहां उन्होंने 13 मई 2008 को सिलसिलेवार बम धमाकों में मारे गए पीड़ितों की याद में 80 दीए जलाए।

राजस्थान हाई कोर्ट (Rajasthan High Court) ने सीरियल ब्लास्ट मामले में चारों आरोपियों को बरी कर दिया है। हालांकि, राजे ने आरोपियों को सजा दिए जाने की प्रार्थना की।

उन्होंने कहा, मैं हनुमान जी से प्रार्थना करती हूं कि 13 मई 2008 को जयपुर (Jaipur) में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 80 बेगुनाह लोगों की बेरहमी से हत्या करने वाले आतंकवादियों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए।

राजे ने विस्फोट पीड़ितों के परिवारों से भी मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। परिजनों ने कहा कि राजे की तत्कालीन भाजपा सरकार ने जब उन आतंकियों को जेल में डाल दिया था और निचली अदालत से मौत की सजा सुनाई थी तो उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद थी।

उन्होंने कहा, लेकिन अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की सरकार अदालत में मामले को मजबूती से पेश करने में विफल रही और न्याय नहीं दिला सकी। इसलिए आरोपियों को मामले से मुक्त कर दिया गया। आखिरकार, सभी आतंकवादी बरी हो गए और कांग्रेस के शासन में न्याय की उम्मीदें मरने लगीं।

राजे ने कहा, जयपुर धमाकों के आतंकियों के बरी होने से पीड़ितों के परिवारों की पीड़ा दोगुनी हो गई है। उनके दर्द को समझते हुए मैंने आज हनुमान मंदिर में आस्था के 80 दीपक जलाए हैं।

--आईएएनएस/PT

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।