सिक्किम:- मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए सिक्किम में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। [Pixabay] 
सिक्किम

सिक्किम में मचा तबाही का मंज़र, पुरे शहर में अलर्ट जारी

सिक्किम में बुधवार को जो तबाही आई उसने 14 लोगों की जान ले ली और 22 जवान समेत करीब 70 लोग लापता है जिनकी तलाश अभी जारी है।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Sarita Prasad

भारत के उत्तरी पूर्वी भाग में स्थित यह शहर तीस्ता नदी के कहर से पूरी तरह बर्बाद हो रहा है। सिक्किम के लिए अगले 48 घंटे भारी है क्योंकि मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए सिक्किम में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यही नहीं बिहार बंगाल मेघालय असम और झारखंड में भी भारी बारिश हो सकती है। सिक्किम में बुधवार को जो तबाही आई उसने 14 लोगों की जान ले ली और अभी सुन ने में आ रहा है की 22 जवान समेत करीब 70 लोग लापता है जिनकी तलाश अभी जारी है। तो चलिए सिक्किम से जुड़ी हर एक छोटी से छोटी खबर आप को बताते हैं। 

बादल फटने से आया कहर

सिक्किम में बादल फटने से कहर मच गया। बादल फटने के बाद के जलजले का जख्म हर कोई देख रहा है तीस्ता नदी का प्रलयकारी बहाव और अपने साथ सब कुछ बहा कर ले जाने पर सभी लोग काफी परेशानियां झेल रहे हैं। मौसम विभाग ने कहा कि बुधवार को जिस प्रकार से सिक्किम की हालत हुई थी इस प्रकार का प्रलय फिर आने वाले 48 घंटे में देखने को मिल सकता है।

सिक्किम डूब रहा है

आपको बता दे की रात के अंधेरे में बादल फटा और सुबह जब उजाला हुआ तो चारों तरफ तबाही के निशान बिखरे पड़े थे। कुछ इस प्रकार का नजारा सिक्किम से देखने को मिला। सैलाब के आगे जो आया वह बहने लगा।

जहां तक नजरे जा रहीं हैं सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है [Wikimedia Commons]

जहां तक नजरे जा रहीं हैं सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है जानकारी के मुताबिक झील के ऊपर देर रात करीब 1:30 बजे के आसपास बादल फटा इसके बाद लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई नदी का जलस्तर अचानक 15 से 20 फीट तक बढ़ गया इसके बाद नदी से लगे आसपास के इलाकों में पानी भर गया कई घरों में भी नदी का पानी घुस आया और पूरा सिक्किम डूबता हुआ नजर आने लगा।

काल बनकर आया तीस्ता नदी

सिक्किम में नजारा देखकर ऐसा लग रहा है जैसे तीस्ता नदी का पानी काल बनकर आया है। नदी से लगे इलाके में ही आर्मी कैंप था जो बाढ़ की चपेट में आने के बाद बह गया और यहां खड़ी कई गाड़ियां डूब गई। त्रासदी के पहले और त्रासदी के बाद खींची तस्वीरों से पता चलता है की झील का क्षेत्रफल आधे से भी काम बचा है और अब इसमें लगभग 60.3 हेक्टर इलाके में पानी दिख रहा है। यानी लोहनक झील के 105 हेक्टर में पानी भर चुका है और बह गया और तेज रफ्तार से यहां पानी सिक्किम के निचले इलाकों में गया जिससे भयंकर तबाही मची। वही सैलाब में लापता लोगों को खोजने के लिए सेवा की ओर से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है जबकि 4000 से अधिक लोगों को सुरक्षित बचाया जा चुका है।

तीस्ता नदी में जलस्तर बढ़ने से कालिमपोंग दार्जिलिंग अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। [Pixabay]

तीस्ता नदी में जलस्तर बढ़ने से कालिमपोंग दार्जिलिंग अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। सिक्किम और देश के बाकी हिस्सों के बीच मुख्य संपर्क नेशनल हाईवे 10 भी कई जगह भर गया है। वार्ड प्रभावित इलाकों में राहत बचाव का जायजा लेने मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग भी पहुंच रहें है। साथी मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने का निर्देश दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से बातचीत की उन्हें मदद का भरोसा दिया। सिक्किम में भयंकर बाढ़ की वजह से कई पूल ध्वंस हो चुके है जहां कल तक सड़के थी वह आज नदियां बन गई है और बादल फटने से आई तबाही ने सिक्किम के लोगों को कभी ना भूलने वाला दर्द दे दिया है।

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।