तमिलनाडु विधानसभा में आदि द्रविड़ों धर्मांतरितों को आरक्षण देने के लिए प्रस्ताव(IANS)

 
तमिलनाडु

तमिलनाडु विधानसभा में आदि द्रविड़ों धर्मांतरितों को आरक्षण देने के लिए प्रस्ताव पारित किया

तमिलनाडु(Tamilnadu) विधानसभा ने बुधवार को मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन द्वारा बुधवार को लाए गए एक प्रस्ताव को अपनाया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  तमिलनाडु(Tamilnadu) विधानसभा ने बुधवार को मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन द्वारा बुधवार को लाए गए एक प्रस्ताव को अपनाया। इस प्रस्ताव में ईसाई धर्म अपनाने वाले आदि द्रविड़ों के लिए शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण की मांग की गई थी। प्रस्ताव में केंद्र से आग्रह किया गया कि ईसाई धर्म अपनाने वाले आदि द्रविड़ों को आरक्षण प्रदान करने के लिए संविधान में संशोधन किया जाए।



अन्नाद्रमुक सहित विपक्ष ने प्रस्ताव का स्वागत किया, लेकिन भाजपा सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया। भाजपा के वनाथी श्रीनिवासन ने पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ वॉकआउट करने से पहले प्रस्ताव का विरोध किया था

--आईएएनएस/VS

पटना के IGIMS में अनोखा चमत्कार (Miracle) : आंख की हड्डी से निकला दांत, डॉक्टर भी रह गए हैरान

एसवीपीआई एयरपोर्ट ने गुजरात में एक्सपोर्ट को बूस्ट करने के लिए एकीकृत कार्गो टर्मिनल स्थापित किया

6 सितंबर: जाने इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

‘बर्दाश्त नहीं करेंगे’, बीड़ी विवाद पर बोले कांग्रेस सांसद नसीर हुसैन

जम्मू: सुनील शर्मा ने अखनूर में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया, राहत और पुनर्वास का भरोसा दिया