<div class="paragraphs"><p>तमिलनाडु विधानसभा में आदि द्रविड़ों धर्मांतरितों को आरक्षण देने के लिए प्रस्ताव(IANS)</p></div>

तमिलनाडु विधानसभा में आदि द्रविड़ों धर्मांतरितों को आरक्षण देने के लिए प्रस्ताव(IANS)

 
तमिलनाडु

तमिलनाडु विधानसभा में आदि द्रविड़ों धर्मांतरितों को आरक्षण देने के लिए प्रस्ताव पारित किया

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  तमिलनाडु(Tamilnadu) विधानसभा ने बुधवार को मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन द्वारा बुधवार को लाए गए एक प्रस्ताव को अपनाया। इस प्रस्ताव में ईसाई धर्म अपनाने वाले आदि द्रविड़ों के लिए शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण की मांग की गई थी। प्रस्ताव में केंद्र से आग्रह किया गया कि ईसाई धर्म अपनाने वाले आदि द्रविड़ों को आरक्षण प्रदान करने के लिए संविधान में संशोधन किया जाए।



अन्नाद्रमुक सहित विपक्ष ने प्रस्ताव का स्वागत किया, लेकिन भाजपा सदस्यों ने सदन से वॉकआउट किया। भाजपा के वनाथी श्रीनिवासन ने पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ वॉकआउट करने से पहले प्रस्ताव का विरोध किया था

--आईएएनएस/VS

ब्रह्म मुहूर्त में देवी-देवता आते हैं पृथ्वी पर, जानिए इस दौरान किन कामों को करना नहीं है उचित

पिता ने बेटे को रटाकर लाया सारे सवालों का जवाब, जस्टिस लीला सेठ ने पकड़ लिया झूठ

इस मंदिर में भगवान शिव के अंगूठे की होती है पूजा, मंदिर के गर्भ गृह में बनी है ब्रह्म खाई

बिहार के नदियों में पानी की जगह दिख रहे हैं रेत, जिससे खेती और पशुपालन में आ रही है बाधा

भारत का सबसे महंगा आम, पूरे देश में केवल 3 ही पेड़ हैं मौजूद