ट्रेन के पायदान पर बैठने के लिए दो लोगों में झगड़ा, दोनों की गिरकर मौत।(Wikimedia Commons) 
तमिलनाडु

ट्रेन के पायदान पर बैठने के लिए दो लोगों में झगड़ा, दोनों की गिरकर मौत

तमिलनाडु(Tamil Nadu) में एक ट्रेन(Train) के अनारक्षित डिब्बे के पायदान पर यात्रा कर रहे दो लोगों की गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब दोनों वहां जगह के लिए आपस में झगड़ा कर रहे थे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

तमिलनाडु(Tamil Nadu) में एक ट्रेन(Train) के अनारक्षित डिब्बे के पायदान पर यात्रा कर रहे दो लोगों की गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब दोनों वहां जगह के लिए आपस में झगड़ा कर रहे थे।

यह घटना रविवार को नागरकोइल-कोयंबटूर एक्सप्रेस(Nagarcoil-Coimbatore Express) में घटी। मृतकों की पहचान मरियप्पन (48) और मुथुकुमार (33) के रूप में हुई है।

साथी यात्रियों(Passengers) के अनुसार, पीड़ितों का पायदान पर बैठने के लिए आपस में झगड़ा हुआ था। लड़ाई के दौरान दोनों नियंत्रण खो बैठे और पटरी पर गिर पड़े। एक व्‍यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। 

मुथुकुमार तेनकासी जिले के मारुमुथर से इरोड जा रहे थे और मारियाप्पन कोविलपट्टी से कोयंबटूर की जा रहे थे। यह घटना विरुधुनगर-कोविलपट्टी सेक्शन में सत्तूर और थुलाकपट्टी रेलवे स्टेशनों(Railway Stations) के बीच हुई।

पीड़ितों के ट्रेन से गिरने के बाद यात्रियों ने आपातकालीन चेन(Emergency Chain) खींची और नीचे उतरकर उनकी तलाश की।

यात्रियों ने मारियाप्पन को ट्रैक पर मृत पाया जबकि घायल मुथुकुमार को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसे भी मृत घोषित कर दिया गया।(IANS/RR)

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत