न्यूज़ग्राम हिंदी: तेलंगाना(Telangana) के वर्तमान मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का जन्म 17 फरवरी 1953 को तेलंगाना के मेडक गांव में हुआ था। (K Chandrashekhar Rao Birthday)तेलंगाना राष्ट्रीय समिति के मुखिया का पूरा नाम है कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव है। केसीआर इस साल 70 वर्ष के हो जाएंगे।
एक छात्र नेता के रूप में अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत करने वाले चंद्रशेखर राव 1985 को तेलुगू देशम पार्टी में शामिल हुए। 1987-88 तक आंध्र प्रदेश के राज्य मंत्री रहें। 2004-06 तक केंद्रीय श्रम मंत्री भी रहे। साल 2001 में केसीआर ने तेलुगु देसम पार्टी(TDP) को छोड़ अपनी नई पार्टी टीआरएस का गठन किया। साल 2018 में विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ जैसे बड़े चेहरों को पीछे छोड़ते हुए चंद्रशेखर राव ने दो तिहाई बहुमत से अपनी पार्टी को जीत दिलवाई थी।
इस चुनाव में उन्होंने तेलंगाना राज्य के गौरव का प्रचार किया और नतीजा हुआ कि 119 सीटों में से पार्टी को 88 सीटों पर जीत मिली। लगातार नए राज्य की मांग कर रहे केसीआर की मेहनत का नतीजा था कि 2 जून 2014 को तेलंगाना नए राज्य के रूप में स्थापित हुआ।
VS