<div class="paragraphs"><p>आगरा के एक शख्स को बिना किसी जुर्म के 16 साल जेल में बिताने पड़े (IANS)</p></div>

आगरा के एक शख्स को बिना किसी जुर्म के 16 साल जेल में बिताने पड़े (IANS)

 

उत्तर प्रदेश पुलिस

उत्तर प्रदेश

आगरा के एक शख्स को बिना किसी जुर्म के 16 साल जेल में बिताने पड़े

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: सोचिए अगर आपको बिना किसी गुनाह बिना किसी जुर्म के एक दिन जेल में रहना पड़े तो आपको कैसा लगेगा? यकीनन आप भारत के कानून (Law of India) को हजारों बार दोषी ठहराएंगे। ऐसा ही कुछ हुआ है आगरा के एक शख्स के साथ जिसे बिना किसी जुर्म के 16 साल जेल में बिताने पड़े। आगरा (Agra) के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश की अदालत ने 45 वर्षीय एक व्यक्ति को 16 साल बाद बरी किया है, जिस पर 'अवैध हथियार का इस्तेमाल कर पुलिस पर गोली चलाने' का झूठा आरोप लगाया गया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अजय शर्मा (Ajay Sharma) को 27 अगस्त 2006 को गिरफ्तार किया गया था।

उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने एक चार्जशीट में दावा किया था कि शर्मा उन तीन आरोपियों में से एक थे, जिन्होंने एक डॉक्टर के घर पर गोली चलाई थी और पुलिस ने उन्हें एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था, जब डॉक्टर ने उन्हें हमलावरों में से एक के रूप में पहचाना था।

उन्होंने एक अवैध हथियार से पुलिस पर गोली चलाने वाले व्यक्ति का भी उल्लेख किया, जिसे बाद में उन्होंने जब्त कर लिया।

हालांकि, जांच के दौरान पुलिस को शर्मा को पकड़ने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले।

आईएएनएस/PT

59 सालों से एक ही परिवार का था शासन, इस बार क्यों सिंगापुर में बनाया गया नया प्रधानमंत्री ?

संसद में वरिष्ठ नागरिकों के लिए मासिक 10 हजार रुपये की पेंशन की मांग उठाऊंगा: BLP प्रत्याशी योगेंद्र सिंह

पीओके का हालात है बेहद खराब, पाकिस्तान आतंकवाद के लिए यहां के लोगों का करता है इस्तेमाल

क्या है ‘गजगाम‍िनी’ वॉक ? अदिति राव के इस वॉक पर मदहोश हुए दर्शक

दमदार खिलाड़ी सुनील छेत्री ने संन्यास लेने का किया ऐलान