अयोध्या: समारोह में डांस करते समय व्यक्ति की मौत।(Wikimedia Commons) 
उत्तर प्रदेश

अयोध्या: समारोह में डांस करते समय व्यक्ति की मौत

अयोध्या(Ayodhya) में एक व्यक्ति पड़ोस के एक समारोह में डांस(Dance) कर रहा था। डांस करते समय वह अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गई।

न्यूज़ग्राम डेस्क

अयोध्या(Ayodhya) में एक व्यक्ति पड़ोस के एक समारोह में डांस(Dance) कर रहा था। डांस करते समय वह अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गई।

बुधवार को हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया(Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो(Video) में दिलशाद नाम का शख्स 'खइके पान बनारस वाला' गाने पर डांस करता नजर आ रहा है, तभी अचानक वह अपना सीना पकड़ लेता है और जमीन पर गिर जाता है।

उसके आस-पास के लोग उसे होश में लाने की कोशिश करते हैं लेकिन उसे बचा नहीं सके। मीडिया रिपोर्ट(Media Report) के अनुसार, शुक्रवार को दिलशाद के बेटे की शादी होने वाली थी। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले के संबंध में मृतक के परिवार की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।(IANS/RR)

डब्ल्यूएचओ (WHO) ने भारत की तीन सिरप को बताया खतरनाक, बच्चों की मौत के बाद मचा हड़कंप

अक्षरा सिंह पर चढ़ा राजस्थान का सतरंगी रंग, फैंस ने खुलकर लुटाया प्यार

बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी का जलवा बरकरार, 'छावा' को टक्कर देने की ओर 'कांतारा चैप्टर 1'

खसखस से शारीरिक और मानसिक थकान हो जाती है छूमंतर, इस तरह करें इस्तेमाल

केला ही नहीं, ये चीजें भी हैं पोटैशियम के पावरहाउस, डाइट में जरूर करें शामिल