अयोध्या: समारोह में डांस करते समय व्यक्ति की मौत।(Wikimedia Commons) 
उत्तर प्रदेश

अयोध्या: समारोह में डांस करते समय व्यक्ति की मौत

अयोध्या(Ayodhya) में एक व्यक्ति पड़ोस के एक समारोह में डांस(Dance) कर रहा था। डांस करते समय वह अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गई।

न्यूज़ग्राम डेस्क

अयोध्या(Ayodhya) में एक व्यक्ति पड़ोस के एक समारोह में डांस(Dance) कर रहा था। डांस करते समय वह अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गई।

बुधवार को हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया(Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो(Video) में दिलशाद नाम का शख्स 'खइके पान बनारस वाला' गाने पर डांस करता नजर आ रहा है, तभी अचानक वह अपना सीना पकड़ लेता है और जमीन पर गिर जाता है।

उसके आस-पास के लोग उसे होश में लाने की कोशिश करते हैं लेकिन उसे बचा नहीं सके। मीडिया रिपोर्ट(Media Report) के अनुसार, शुक्रवार को दिलशाद के बेटे की शादी होने वाली थी। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले के संबंध में मृतक के परिवार की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।(IANS/RR)

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत

चलती कार से कूदकर बचाई ज़िंदगी, पढ़ाई के दम पर बाल विवाह के खिलाफ़ मिसाल बनी सोनाली

यूरोप अगस्त शटडाउन: काम से ब्रेक