Beach in Uttar Pradesh: यह खूबसूरत बीच उत्तर प्रदेश के बरेली से लगभग एक घंटे की दूरी पर मौजूद है।(Wikimedia Commons)
Beach in Uttar Pradesh: यह खूबसूरत बीच उत्तर प्रदेश के बरेली से लगभग एक घंटे की दूरी पर मौजूद है।(Wikimedia Commons) 
उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के इस बीच पर बिताए अपनी गर्मी की छुट्टियां, जानिए क्या है इस बीच की खासियत

न्यूज़ग्राम डेस्क

Beach in Uttar Pradesh : गर्मी का मौसम आते ही लोग अपने परिवार के साथ या तो समुद्री तट घूमने जाते है या तो कोई हिल स्टेशन। यदि आप भी ऐसा ही कोई प्लान बना रहे हैं तो आपको उत्तर प्रदेश का इकलौता बीच घूमने जरूर जाना चाहिए। भले आपको सोच कर आश्चर्य हो कि उत्तर प्रदेश में बीच कैसे हो सकता है, लेकिन यह एकदम सच है। आइए सबसे पहले यह जान लेते हैं कि उत्तर प्रदेश का एकमात्र बीच का नाम क्या है और यह किस शहर में स्थित है।

कहां है उत्तर प्रदेश का इकलौता बीच ?

जिस बीच के बारे में हम आपसे जिक्र कर रहे हैं, उसका नाम चूका बीच है। चूका बीच उत्तर प्रदेश के किसी अन्य शहर में नहीं बल्कि, पीलीभीत शहर के बाहरी इलाके में स्थित है। यह खूबसूरत बीच उत्तर प्रदेश के बरेली से लगभग एक घंटे की दूरी पर मौजूद है। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि यह खूबसूरत बीच भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बाहरी इलाके में स्थित है।

भारत-नेपाल की सीमा पर मौजूद होने के चलते यहां सिर्फ भारत से नहीं नहीं, बल्कि नेपाल से भी कई पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। मानसून में चूका बीच के किनारे पर्यटकों की भारी भीड़ रहती हैं। इसे प्रवासी पक्षियों का घर भी बोला जाता है।

अब चूका बीच के आसपास के इलाकों को इको टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित किया जा रहा है।(Wikimedia Commons)

क्या है इस बीच की खासियत ?

चूका बीच की सबसे बड़ी खासियत यहां की शान है। यहां बहुत शांति रहती है। यह प्रकृति के काफी करीब है, इसलिए इस बीच को प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। चूका बीच के आसपास स्थित हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता देखने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे। यहां का मौसम भी हर समय सुहावना होता है, इसलिए इसे बेस्ट पिकनिक स्थल के रूप में भी जाना जाता है। इसके साथ ही अब चूका बीच के आसपास के इलाकों को इको टूरिज्म स्पॉट के रूप में विकसित किया जा रहा है।

कैसे पहुंचें चूका बीच ?

आप किसी भी शहर से क्यों न हो, यहां आप आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप दिल्ली, मुंबई कोलकता आदि शहरों से पीलीभीत या बरेली के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं। पीलीभीत या बरेली रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद लोकल बस, टैक्सी या कैब लेकर चूका बीच जा सकते हैं। इसके अलावा आप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचकर भी जा सकते हैं। लखनऊ से चूका बीच की दूरी करीब 260 किमी है।

इस बादशाह ने शुरू किया चांदी के सिक्कों का चलन, एक सिक्के का वजन था करीब 11.66 ग्राम

कब है कालाष्टमी? तंत्र विद्या सीखने वाले साधकों के लिए यह दिन है बेहद खास

दुनिया का सबसे बड़ा निजी निवास स्थान, गुजरात के बड़ौदा में है स्थित

इस म्यूजियम में है शाहजहां के हस्ताक्षर, मुगल म्यूजियम से बदल कर रखा गया नया नाम

छोटे से गांव से लेकर कान्स फिल्म फेस्टिवल तक का सफर, नैंसी त्यागी ने रच दिया इतिहास