<div class="paragraphs"><p>बाइक चोर ने 'मुझे माफ़ कर दो योगी जी' लिखकर किया आत्मसमर्पण  ( wikimedia Commons )</p></div>

बाइक चोर ने 'मुझे माफ़ कर दो योगी जी' लिखकर किया आत्मसमर्पण ( wikimedia Commons )

 
उत्तर प्रदेश

बाइक चोर ने 'मुझे माफ़ कर दो योगी जी' लिखकर किया आत्मसमर्पण

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  मोटरसाइकिल(Motorcycle) चोरों के एक गिरोह के सदस्य ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर(Muzzafarnagar) के मंसूरपुर थाने में हाथ में तख्ती लेकर आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी की पहचान अंकुर के रूप में हुई है। तख्ती पर लिखा था, मुझे माफ कर दो, योगी जी, मुझसे गलती हो गई।

स्टेशन हाउस ऑफिसर रजत त्यागी ने कहा, आरोपी बुधवार को ग्राम प्रधान और अपने परिवार के सदस्यों के साथ एनकाउंटर के डर से थाने पहुंचा। उसने माफी भी मांगी और संकल्प लिया कि वह फिर कभी कोई अपराध नहीं करेगा। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वह हत्या के प्रयास (आईपीसी की धारा 307) और लूट (आईपीसी की धारा 390) समेत कई मामलों में वांछित है।



यह आत्मसमर्पण पुलिस और उसके गिरोह के बीच मुठभेड़ के एक दिन बाद हुआ है।

पुलिस उपाधीक्षक (खतौली) रविशंकर मिश्रा ने कहा, मंगलवार को कुख्यात गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था और एक भागने में सफल रहा था। हमने आरोपियों से तीन बाइक और अवैध हथियार बरामद किए हैं।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सत्ता में आने के बाद से उत्तर प्रदेश में 9 हजार से अधिक मुठभेड़ हुई, इनमें लगभग 160 संदिग्ध अपराधी मारे गए।

--आईएएनएस

बुंदेलखंड की अनोखी परंपरा, अक्षय तृतीया के दिन गुड्डा गुड़िया का करवाते है विवाह

कब है 'गंगा सप्तमी’? मां गंगा के कृपा से कुंडली में अशुभ ग्रहों का प्रभाव होगा कम

लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण हुआ समाप्त, जानिए 2019 के मुकाबले कैसा रहा मतदान प्रतिशत?

पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को बैंक के तरफ से जारी किया गया अलर्ट, बंद हो सकता है ये अकाउंट

क्या है मेट गाला? अंतरंगी कपड़े पहन कर पोज देने के अलावा इस इवेंट में आखिर होता क्या है?