महिला अपराधों को दर्ज करने में देरी, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई फटकार IANS
उत्तर प्रदेश

महिला अपराधों को दर्ज करने में देरी, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई फटकार

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामले दर्ज करने में पुलिस की देरी पर सवाल उठाए।

न्यूज़ग्राम डेस्क

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामले दर्ज करने में पुलिस की देरी पर सवाल उठाए। एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए राज्य सरकार से देरी के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा।

गौरतलब है कि तीन नाबालिग पोते-पोतियों की दादी ने एक जनहित याचिका दायर की थी, जिस पर मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और न्यायमूर्ति जे. मुनीर ने सुनवाई की।

कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा कि कभी-कभी केस दर्ज करने में छह महीने से ज्यादा का समय लग जाता है। कोर्ट ने पूछा कि राज्य में ऐसी स्थिति क्यों पैदा की जा रही है।

याचिकाकर्ता बुजुर्ग महिला ने 14 मार्च को मुकेश नाम के शख्स पर नाबालिग पोती के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।

बुजुर्ग महिला ने गाजियाबाद थाने में FIR दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की।

इसके बाद 6 अप्रैल को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और मुख्य न्यायाधीश के हस्तक्षेप के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी।

पुलिस ने आरोपी मुकेश और राजकुमारी के खिलाफ IPC 376 506 के तहत मामला दर्ज किया, लेकिन पीड़िता के नाबालिग होने के बावजूद पोक्सो एक्ट नहीं लगाया गया।

इसके बाद महिला ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था और जनहित याचिका के जरिए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

(आईएएनएस/AV)

दहेज और एलिमनी: क्यों दहेज परंपरा है पर एलिमनी को 'लूट' कहा जाता है?

29 अगस्त इतिहास के पन्नों में क्यों है खास?

पंजाब पुनर्गठन : इतिहास ने नाम याद रखा इंदिरा का, पर नींव रखी थी शास्त्री ने

'किशोर कुमार को राखी बांध दो'... संजीव कुमार के मजाक से शुरू हुई लीना चंदावरकर की अनोखी मोहब्बत

आज़ादी से लेकर दुनियां की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था तक कैसा रहा भारत का आर्थिक सफ़र?